29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएएस अफसर-परिजन के इलाज पर 57 लाख खर्च

रांची: राज्य के आइएएस अफसरों और उनके परिवार के इलाज पर सरकार हर वर्ष लाखों रुपये खर्च करती है. पिछले पांच वर्षो में राज्य के कुछ आइएएस अफसर और उनके परिजनों के इलाज पर राज्य सरकार ने 57 लाख 45 हजार रुपये से अधिक खर्च किये. सरकार ने प्रधान सचिव आदित्य स्वरूप, उनके बेटे, बेटी […]

रांची: राज्य के आइएएस अफसरों और उनके परिवार के इलाज पर सरकार हर वर्ष लाखों रुपये खर्च करती है. पिछले पांच वर्षो में राज्य के कुछ आइएएस अफसर और उनके परिजनों के इलाज पर राज्य सरकार ने 57 लाख 45 हजार रुपये से अधिक खर्च किये.

सरकार ने प्रधान सचिव आदित्य स्वरूप, उनके बेटे, बेटी और पत्नी के इलाज पर पिछले 43 माह (26 नवंबर 2009 से 19 जून 2013 तक) में छह लाख 75 हजार 251 रुपये खर्च किये हैं. आदित्य स्वरूप और उनके परिवार के इलाज पर सरकार का हर माह 15 हजार सात सौ रुपये खर्च होता है. आदित्य स्वरूप का पूरा परिवार एक ही दिन बीमार पड़ता है.

पांच जुलाई 2007 को श्री स्वरूप, उनकी पत्नी और बेटा-बेटी बीमार पड़े थे. इस दिन सभी के इलाज पर सरकार ने 62,448 रुपये खर्च किये. इसके ठीक अगले माह ही उनका पूरा परिवार एक बार फिर बीमार पड़ गया. वर्ष 2010 के अगस्त माह में आदित्य स्वरूप ने चिकित्सा मद से 14,539 रुपये लिये. रवि रंजन कुमार की ओर से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी में इसका खुलासा हुआ है. आदित्य स्वरूप ने पांच जुलाई 2010 को अपने और परिवार के इलाज के लिए 19 अलग-अलग वाउचर दिये. उन्होंने 191 रुपये के लिए भी सरकार को बिल सौंपा है.

इन आइएएस और उनके परिवार के इलाज पर एक लाख से ज्यादा लगे

शीला किस्कू रपाज (सेवानिवृत्त) 309000

विजय कुमार सिंह व उनकी पत्नी 205634

सुनील वर्णवाल व उनके पिता 380294

जेबी तुबिद 220617

अशोक कुमार सिंह(सेवानिवृत्त) 556718

एमएन केरकेट्टा 155089

(सूचना अधिकार से मिली जानकारी के मुताबिक, कई अफसरों ने इलाज के पैसे नहीं भी लिये हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें