11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विडंबना: शिलान्यास हुए तीन माह हो गये, पर रिंग रोड का निर्माण शुरू नहीं

रांची : रिंग रोड फेज सात का शिलान्यास हुए करीब तीन माह हो गये हैं, लेकिन अब तक काम नहीं शुरू हुआ है. इसका काम शिलान्यास के दूसरे ही दिन से शुरू कराना था, ऐसा मौके पर मुख्यमंत्री ने ही कहा था. इतना ही नहीं मौके पर काम करानेवाली कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा था […]

रांची : रिंग रोड फेज सात का शिलान्यास हुए करीब तीन माह हो गये हैं, लेकिन अब तक काम नहीं शुरू हुआ है. इसका काम शिलान्यास के दूसरे ही दिन से शुरू कराना था, ऐसा मौके पर मुख्यमंत्री ने ही कहा था. इतना ही नहीं मौके पर काम करानेवाली कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा था कि एक साल में ही सड़क बना दी जायेगी, पर मुख्यमंत्री ने उन्हें और छह माह का समय देने की बात कही थी. इस तरह जून से डेढ़ साल में रिंग रोड का निर्माण करा देना था, लेकिन उस अवधि में से अब तक तीन माह गुजर गये हैं. कंपनी के पास अब मात्र एक साल तीन माह का ही समय बचा है.
पीपीपी मोड में बननी है सड़क
इस सड़क का काम पीपीपी मोड में होना है. सरकार ने यह तय किया कि रिंग रोड फेज तीन, चार, पांच व छह का काम करनेवाली एजेंसी जेआरडीसीएल को ही यह काम दिया जाये. इसके तहत उसे काम दिया गया. करीब 22 कमी लंबी सड़क को फोर लेन बनाने के लिए 452 करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया गया. एजेंसी अपने संसाधनों से सड़क बनायेगी. इसका भुगतान बाद में सरकार करेगी.
आठ साल हो गये, नहीं बना रिंग रोड
रिंग रोड बनाने का प्रयास पिछले आठ वर्षों से हो रहा है. वर्ष 2007 में इसका शिलान्यास पहली बार हुआ था. इसके बाद श्रीनेत सांडिल्य व सोमदत्त बिल्डर्स को करीब 151 करोड़ रुपये में यह काम मिला था, पर काम अधूरा रह गया. कंपनी को पथ विभाग ने टर्मिनेट कर दिया. इसके बाद से काम लटा रहा. अब जाकर रघुवर सरकार ने इसकी सुध ली है.
22 जून को मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास
रिंग रोड फेज सात यानी कांठीटांड़ (तिल्ता) से विकास तक की सड़क परियोजना का शिलान्यास 22 जून को मुख्यमंत्री ने किया था. तिल्ता के पास आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय सांसद रामटहल चौधरी, विधायक जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन व नवीन जायसवाल भी मौजूद थे. उनके साथ ही विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा, विभागीय अधिकारी-अभियंता व सड़क का काम कराने के लिए चयनित एजेंसी जेआरडीसीएल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें