आइएलएंडएफएस कंपनी की ओर से सौंपी गयी रिपोर्ट में बताया गया कि उसने झारखंड सहित अन्य राज्यों के 16,504 प्रशिक्षुओं का नियोजन बेंगलुरु की कंपनी शाही एक्सपोर्ट प्रालि में कराया है. इसी कंपनी में ओरिएंट क्राफ्ट फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने 503 प्रशिक्षुओं को नौकरी दिलाने की बात कही है. इसके अलावा डीबीटेक सहित अन्य कंपनियों ने भी प्रशिक्षण के बाद इस कंपनी में युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने का बात की है.
Advertisement
बेंगलुरु की एक ही कंपनी में 17000 को दे दिया रोजगार!
रांची : झारखंड में ग्रामीण बेरोजगार युवक – युवतियों के लिए चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम में फरजीवाड़ा का मामला सामने आया है. राज्य में कौशल विकास का प्रशिक्षण देनेवाली संस्थाओं ने बेंगलुरु की शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 17000 से अधिक युवक-युवतियों को नियोजित दिखाया है, जबकि इपीएफ कार्यालय में इस कंपनी […]
रांची : झारखंड में ग्रामीण बेरोजगार युवक – युवतियों के लिए चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम में फरजीवाड़ा का मामला सामने आया है. राज्य में कौशल विकास का प्रशिक्षण देनेवाली संस्थाओं ने बेंगलुरु की शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 17000 से अधिक युवक-युवतियों को नियोजित दिखाया है, जबकि इपीएफ कार्यालय में इस कंपनी के 2500 कामगारों के ही नाम दर्ज हैं. झारखंड में स्किल डेवलपमेंट का काम करनेवाली 23 संस्थाओं ने अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंप दी है.
इन संस्थानों ने रांची की कई ऐसी कंपनियों में नियोजन दिलाने का बात कही है, जिनका अस्तित्व ही नहीं है. अमर सिनेमा के पीछे फिना इंडिया लिमिटेड में 39 प्रशिक्षणार्थियों को नियोजित दिखाया गया है, जबकि रांची में अमर सिनेमा नाम का कोई हॉल नहीं है. स्कील एंड प्लेसमेंट को लेकर काम करनेवाली कंपनियों के दावे को सही मानें तो प्रशिक्षण के बाद राज्य के 30,899 युवक व युवतियों को रोजगार दिलाया गया है. संस्थाओं ने 53,727 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य दिया था. संस्थाओं के अनुसार 43,403 युवकों को स्कील डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी गयी है.
विवादों में रही हैं कई संस्थाएं : स्कील डेवलपमेंट का काम करनेवाली कई संस्थाएं विवादित रही हैं. झारखंड के प्रशिक्षुओं को केरल भेजे जाने से पूर्व गर्भ परीक्षण कराने के कारण डीबी टेक विवादों में आयी थी. इस संस्था ने पुरुष प्रशिक्षुओं को राज्य के भीतर ही नियोजित दर्शाया है. वहीं महिला प्रशिक्षुओं को केरल और कर्नाटक की कंपनियों में नियोजित दिखाया है. एफॉरइ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की होल्डिंग कंपनी एफॉरइ लिमिटेड ब्रिटेन की है. इस कंपनी ने भी स्कील डेवलपमेंट का काम किया है. इस कंपनी की संस्थापक एम्मा हैरिसन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून की सलाहकार रह चुकी हैं. ब्रिटेन सरकार की योजना में भी एफॉरइ कंपनी ने प्रशिक्षण और नियोजन के काम में फरजीवाड़ा किया था. इस वजह से एम्मा हैरिसन को 2012 में डेवड कैमरून के सलाहकार के पद से हटा दिया गया था. ब्रिटेन की अदालत ने इस कंपनी के चार अधिकारियों को इसी वर्ष फरवरी में फरजीवाड़ा के आरोप में सजा सुनायी है.
संस्थाओं को मिला था 70 करोड़ का काम
ग्रामीण विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजना एसजीएसवाइ (स्पेशल प्रोजेक्ट) के लिए 12 वीं पंचवर्षीय योजना के तहत 7500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, ताकि ग्रामीण बेरोजगार युवक व युवतियों का कौशल विकास का प्रशिक्षण और संगठित क्षेत्र में नियोजन कराया जा सके. झारखंड में 23 संस्थानों को लगभग 70 करोड़ रुपये के स्कील डेवलपमेंट का काम आवंटित किया गया था.
गड़बड़ियां जिन पर उठ रहे सवाल
आरोह फाउंडेशन सिर्फ चार नियोजित लाभुकों का दस्तावेज उपलब्ध करा पाया
एनआइआइटी ने लाभुकों के नियोजनकर्ता के तौर पर लोकल मांडर, लोकल हरिओम टॉवर, लोकल जेल रोड जैसे नामों का किया है प्रयोग
मंथन, बीवीजी इंडिया लिमिटेड व राज बिल्डकॉन कंस्ट्रक्शन किसी का नियोजन नहीं करा पाया
लाभुकों की सूची में लड़कों के नाम पर लड़कियों और बच्चों की तस्वीर है
हजारीबाग की एक लाभुक अर्चना कुमारी की तसवीर की जगह रांझना फिल्म का पोस्टर लगा है
फोटो के नीचे किसी और का नाम तो विवरणी में किसी अन्य लाभुक का नाम दर्शाया गया है
उपायुक्तों से मांगी गयी रिपोर्ट
आरटीआई कार्यकर्ता सुनील कुमार महतो ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर कौशल विकास कार्यक्रम में फरजीवाड़ा का आरोप लगाते हुए इसकी जांच एसआइटी या सीबीआइ से कराने का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र आने के बाद झारखंड सरकार के उप सचिव शिवेंद्र प्रसाद सिन्हा ने उपायुक्त गुमला, हजारीबाग और चतरा से रिपोर्ट मांगी है.
इन्हें एसजीएसवाइ स्कीम के तहत हुए कार्यों की अद्यतन जानकारी देने को कहा है.
झारखंड में किस संस्था ने कितने लोगों को रोजगार देने का किया दावा
कंपनी लक्ष्य प्रशिक्षण रोजगार
एफॉरइ 1530 1451 1028
आइडीइ-एट-एक्शन 5188 5945 3665
ऑल सविर्सेस ग्लोबल प्रालि 500 80 33
आरोह 2000 187 77
शेष सूची पेज 23 पर
झारखंड में किस संस्था ने कितने लोगों को रोजगार देने का किया दावा
कंपनी लक्ष्य प्रशिक्षण रोजगार
बोस्को 2449 2451 1975
बीवीजी इंडिया लि 1820 1370 000
कैप फाउंडेशन 4036 2768 1985
कैरियर लाउंचर 1950 1593 1185
सीआइएसएसएल 500 23 23
फ्यूचर कॉरपोरेट रिसर्च लि 1000 1003 961
आइएलएंडएफएस 8180 7140 5325
आइसीए 900 687 563
मंथन 2580 000 000
एनआइआइटी 720 720 647
एनआइएस स्पार्टा 1200 1069 856
ऑक्फिट 3000 3002 2317
प्रयास 845 1010 646
प्रीमियर सेफिल्ड प्रालि 2950 1771 1200
राज ब्यूल्डकॉन कंस्ट्रक्शन लि 720 000 000
आरएसएमआइटी 750 814 469
एसएससीआइ 7409 7409 5692
टैली सॉल्यूशन प्रालि 2000 2000 1511
टीआइएसए 1500 910 741
कुल 53,727 43,403 30899
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement