14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर दोस्ती, गिफ्ट देने के नाम पर ठगी

रांची: नाइजीरिया के कुछ लोग भारत में ठगी का बड़ा गिरोह चला रहे हैं. फेसबुक के माध्यम से रांची के व्यवसायी से 80 लाख रुपये ठगने के बाद नाइजीरियन नागरिक के द्वारा ठगी करने का दूसरा मामला मुंबई में सामने आया है. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला साइबर थाना में एक व्यवसायी ने 20.76 लाख रुपये की […]

रांची: नाइजीरिया के कुछ लोग भारत में ठगी का बड़ा गिरोह चला रहे हैं. फेसबुक के माध्यम से रांची के व्यवसायी से 80 लाख रुपये ठगने के बाद नाइजीरियन नागरिक के द्वारा ठगी करने का दूसरा मामला मुंबई में सामने आया है.

मुंबई के बांद्रा-कुर्ला साइबर थाना में एक व्यवसायी ने 20.76 लाख रुपये की ठगी करने की शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि ठगों के द्वारा उन्हें 50 हजार यूरो (करीब 51 लाख रुपये) देने का लालच दिया गया था. इसे पाने के लिए उन्होंने बैंक से लोन लिया था. जिसे चुकाने के लिए अपना फार्म हाउस बेचना पड़ा और कार को गिरवी रखना पड़ा.

इस मामले में भी आरोपी नाइजीरिया के नागरिक बताये जा रहे हैं. मुंबई पुलिस मामले को सुलझाने में लग गयी है. रांची और मुंबई की ठगी का मामला लगभग एक जैसा है. रांची के व्यवसायी से 80 लाख रुपये की ठगी हुई थी. इसमें पुलिस ने एक नाइजीरियन को गिरफ्तार कर रांची ले आयी है. इससे पहले नोयडा की एक लड़की से भी फेसबुक पर दोस्ती कर कथित अमेरिकी के द्वारा एक करोड़ रुपये का गिफ्ट देने का लालच देकर पांच लाख की ठगी की गयी थी.
51 लाख रुपये गिफ्ट देने का दिया लालच
लड़की बन कर फेसबुक पर दोस्ती, चैट के दौरान फ्लर्ट करना, आपत्तिजनक तसवीरें भेज कर अंतरंग संबंध बनाने का ऑफर देना या खुद को दुख से निकालने में मदद करने की बात कह कर गिफ्ट देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जा रही है. मुंबई के व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि दो फरवरी को उसने जेनिफर एलेक्स नामक लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार किया. चैट के दौरान लड़की के द्वार फ्लर्ट किया जाता था.

आपत्तिजनक तसवीरें भेज कर अंतरंग संबंध बनाने का ऑफर भी दिया. जब व्यवसायी ने उसे बताया कि वह शादीशुदा है, तब लड़की ने अच्छे दोस्त बने रहने की बात कही. चैट के दौरान लड़की के द्वारा खुद को दुखी और पारिवारिक समस्या से घिरी युवती बताया जाता था. व्यवसायी उसे लगातार दिलासा देते थे. कुछ दिन बाद लड़की के द्वारा कहा गया कि उन्होंने उसे दुख से निकलने में मदद की है, इसिलए वह कुछ गिफ्ट भेज रही है. व्यवसायी ने चार बार तीन-तीन लाख रुपये का कस्टम ड्यूटी देकर एयरपोर्ट से कूरियर छुड़ाये. कुछ दिन बाद मार्क नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और बताया कि वह आरबीआइ से बोल रहे हैं. एकाउंट खोलने के लिए 1.65 लाख रुपये मांगे और बताया कि एकाउंट खोलने के बाद ही विदेशों से पैसा मंगाया जा सकता है. मार्क ने व्यवसायी को आरबीआइ का एटीएम कार्ड भी भेजा, साथ ही इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के नाम पर पांच लाख रुपये वसूले. व्यवसायी एटीएम कार्ड से सिर्फ 10 हजार रुपये ही निकाल पाये. उल्लेखनीय है कि आरबीआइ एटीएम कार्ड जारी नहीं करता है. इस वजह से पुलिस को आशंका है कि ठगी करनेवालों ने किसी बैंक के एटीएम कार्ड के चिप को आरबीआइ लिखा कार्ड में बदला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें