14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी

रांची : ग्रामीण पुलों का काम करने वाले करीब 50 ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गयी है. इनमें से करीब एक दर्जन ठेकेदारों को काली सूची में डाला जायेगा. वहीं 25 को डिबार किया जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत अभी ठेकेदारों को […]

रांची : ग्रामीण पुलों का काम करने वाले करीब 50 ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गयी है. इनमें से करीब एक दर्जन ठेकेदारों को काली सूची में डाला जायेगा. वहीं 25 को डिबार किया जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत अभी ठेकेदारों को चेतावनी दी गयी है. उन्हें पत्र भेजा गया है. वहीं शो काउज भी किया गया है.

छह साल पहले की भी लटकी है योजना : ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुलों का काम लिया था. इनमें से कुछ योजनाएं छह साल से लटकी हुई है. वर्ष 2009 में जिन योजनाअों का क्रियान्वयन शुरू कराया गया था, उसका काम आज तक पूरा नहीं हुआ है .

इन पुल योजनाओं का काम लटका है
पुल योजना का नाम क्या कार्रवाई होनी है
अड़की का बेयागरा नदी पर पुल एग्रीमेंट रद्द
तजना नदी पर पुल प्राथमिकी
भंडरा नदी पर पुल प्राथमिकी, इइ पर कार्रवाई
दक्षिण कोयल नदी पर पुल जमानत राशि जब्ती
कुड़ू के कोयल नदी पर पुल प्राथमिकी व काली सूची
जोंजरो कोयल नदी पर पुल प्राथमिकी, काली सूची
बिटलौंग के खरकी नदी पर पुल प्राथमिकी, काली सूची
गुमला की बांकी नदी पर पुल प्राथमिकी, काली सूची
गुमला के कुलावीरा में पुल काली सूची
चैनपुर के चरकाटोली में पुल एकरारनामा रद्द
चैनपुर के खुबसूता पथ पर पुल एकरारनामा रद्द
सिसई शंख नदी पर पुल राशि जब्ती, स्पष्टीकरण
डुमरी लावा नदी पर पुल स्पष्टीकरण
सिमडेगा में देव नदी पर पुल प्राथमिकी
टोटों के देव नदी पर पुल काली सूची, प्राथमिकी
खरसावां के सोन नदी पर पुल स्पष्टीकरण
पुल योजना का नाम क्या कार्रवाई होनी है गम्हरिया के खरकई नदी पर पुल काली सूची
कुकड़ू के कडरु नदी पर पुल चेतावनी
खरसावां के काशीडीह-कुचई में पुल डिबार
बहरागोड़ा में सुवर्णरेवा पर पुल काली सूची
चतरा के बरवाघाट में पुल काली सूची
डुमरी के ब राकर में नुरंगोघाट डिबार
पीरटांड़ के ब राकर नदी पर पुल डिबार
बिरनी के चिकनदी नदी पर पुल डिबार
बरकट्टा के बराकर नदी पर पुल डिबार
तिनहारो के सपही नदी पर पुल काली सूची
गढ़वा के मझिआंव में पुल राशि जब्ती
भवनाथपुर में पुल राशि जब्ती की चेतावनी
शिव नदी पर पुल राशि जब्ती
गोबरदाहा में नदी पर पुल राशि जब्ती
इसके अलावा भी कई अन्य योजनाअों के ठेकेदारों पर कार्रवाई की जानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें