13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 से सेना में बहाली: बैरिकेडिंग का दिया निर्देश

रांची: रांची में 30 सितंबर से 11 अक्तूबर 2015 तक सेना बहाली को लेकर तैयारी आरंभ कर दी गयी है. बुधवार को एडीएम गिरिजाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में इसे लेकर बैठक की गयी. बैठक में नजारत उप समाहर्ता को बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. एसएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की […]

रांची: रांची में 30 सितंबर से 11 अक्तूबर 2015 तक सेना बहाली को लेकर तैयारी आरंभ कर दी गयी है. बुधवार को एडीएम गिरिजाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में इसे लेकर बैठक की गयी. बैठक में नजारत उप समाहर्ता को बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

एसएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. एंबुलेंस व डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन करेंगे. परिवहन के लिए बसों की व्यवस्था नगर निगम व डीटीअो के सहयोग से की जायेगी.

बहाली स्थल पर अग्निशमन की व्यवस्था भी की जायेगी. सेना बहाली सुबह पांच बजे से शुरू होगी. इस बैठक में कर्नल धर्मेंद्र यादव, सिटी एसपी डॉ जया राय, अपर नगर आयुक्त अोम प्रकाश शाह, सिविल सर्जन गोपाल श्रीवास्तव, डीटीअो नागेंद्र पासवान, जिला जनसंपर्क अधिकारी पलटू महतो, पीएचइडी संतोष ललित तिर्की सहित सेना व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे.

किस दिन, किस जिले की होगी सेना बहाली
रांची. 30 सितंबर से मोरहाबादी में आयोजित सेना बहाली के लिए शिड्यूल तय कर दिया गया है. इसके तहत 30 सितंबर को हजारीबाग व सरायकेला व सभी जिले के लिए नर्सिंग असिस्टेंट, एक अक्तूबर को गिरिडीह, रामगढ़, कोडरमा, दो अक्तूबर को गोड्डा, बोकारो, तीन अक्तूबर को चतरा, लोहरदगा, खूंटी, चार अक्तूबर को दुमका, पूर्वी सिंहभूम, साहेबगंज, पांच अक्तूबर को गुमला, गढ़वा व रांची जिला के लिए बहाली होगी. छह अक्तूबर को देवघर, पश्चिमी सिंहभूम व रांची जिले के लिए बहाली होगी.
सात अक्तूबर को सिमडेगा, जामताड़ा, पलामू, आठ अक्तूबर को धनबाद, पाकुड़, लातेहार, नौ अक्तूबर को रांची जिले की बहाली होगी़ 10 व 11 अक्तूबर को जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र 30 सितंबर से आठ अक्तूबर 2015 तक जमा किया है, उनकी बहाली हाेगी़ प्रवेश पत्र के अनुसार उन्हें बहाली के लिए शामिल किया जायेगा. अभ्यर्थियों को अॉनलाइन पंजीकरण कराना होगा. अभ्यर्थियों को ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. 30 सितंबर से आठ अक्तूबर तक आवेदन जमा करने वाले के लिए एडमिट कार्ड 10 व 11 अक्तूबर को निर्गत होगा. अभ्यर्थियों को अॉनलाइन आवेदन भरने के लिए अार्चरी ग्राउंड मोरहाबादी के रेस्ट एरिया में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें