Advertisement
सीबीआइ स्पेशल क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की
तारा शाहदेव प्रकरण. दिल्ली से रांची पहुंची टीम रांची : तारा शाहदेव मामले की जांच कर रही दिल्ली सीबीआइ की टीम रांची पहुंच चुकी है. टीम के अधिकारियों ने तारा शाहदेव मामले में पहले हुई पुलिस जांच से संबंधित दस्तावेज लेना शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआइ ने […]
तारा शाहदेव प्रकरण. दिल्ली से रांची पहुंची टीम
रांची : तारा शाहदेव मामले की जांच कर रही दिल्ली सीबीआइ की टीम रांची पहुंच चुकी है. टीम के अधिकारियों ने तारा शाहदेव मामले में पहले हुई पुलिस जांच से संबंधित दस्तावेज लेना शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआइ ने इस मामले की जांच शुरू की है.
कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआइ दिल्ली की स्पेशल क्राइम ब्रांच-1 ने 10 अगस्त 2015 के तारा शाहदेव मामले में तीन प्राथमिकी (आरसी-9/2015, आरसी-10/2015 और आरसी-11/2015) दर्ज की है. सीबीआइ की ओर से अब तक की जांच से जुड़े दस्तावेज लेने के बाद मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ शुरू किये जाने की संभावना है.
तारा प्रकरण मामले में पुलिस ने भी तीन प्राथमिकी दर्ज की थी. जांच के बाद इनमें से दो मामलों में आरोप पत्र दायर किया गया था. पिछले दिनों सीबीआइ ने सक्षम अदालत को तारा शाहदेव मामले की जांच उसे सौंपे जाने की जानकारी दी थी. इस मामले में रंजीत कोहली अब तक जेल में है.
रांची : अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार सिंह की अदालत ने सीबीआइ को तारा शाहदेव मामले के मुख्य आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल से जेल में पूछताछ की अनुमति दे दी है. सीबीआइ जेल में ही कोहली से पूछताछ करेगी. इसके अलावा सीबीआइ की टीम को कोहली के ब्लेयर अपार्टमेंट स्थित फ्लैट की तलाशी की भी इजाजत भी मिल गयी है. गौरतलब है कि रंजीत कोहली पर तारा शाहदेव ने दहेज प्रताड़ना व जबरन धर्म परिवर्तन करने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement