13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची में जल्द करा लें सुधार : डीसी

– सूची का प्रकाशन 15 सितंबर को – आधार की वजह से नाम नहीं हटाये जायेंगे : डीसी रांची : मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो उसमें जल्द सुधार कर लें. मतदाता सूची का प्रकाशन 15 सितंबर को होगा, जबकि अंतिम प्रकाशन 11 जनवरी 2016 को होगा. मतदाता सूची में किसी प्रकार […]

– सूची का प्रकाशन 15 सितंबर को
– आधार की वजह से नाम नहीं हटाये जायेंगे : डीसी
रांची : मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो उसमें जल्द सुधार कर लें. मतदाता सूची का प्रकाशन 15 सितंबर को होगा, जबकि अंतिम प्रकाशन 11 जनवरी 2016 को होगा. मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी के लिए 15 सितंबर से 14 अक्तूबर तक ही दावा व अापत्ति लिए जायेंगे.
उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि जिनकी उम्र एक जनवरी 2016 को 18 वर्ष हो गयी है, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने मतदान केंद्र के बीएलओ से मिलना होगा या फिर समाहरणालय भवन ब्लॉक ए स्थित जिला मतदाता सहायता केंद्र में प्रपत्र-6 आवेदन भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पूरे रांची जिले में 19 लाख 92 हजार 205 मतदाता हैं. इनमें 10 लाख 43 हजार 236 पुरुष व 9 लाख 48 हजार 647 महिला मतदाता हैं.
उन्होंने बताया कि जो छूट गये हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में जल्द दर्ज करवा लें. एक सवाल के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि आधार कार्ड की वजह से किसी भी मतदाता का नाम नहीं हटाया जायेगा. यह प्रावधान निरपैप के लिए था, जो बंद हो गया है.
मौके पर पूनम कुमारी झा व जिला उप निर्वाचन पदाधकारी गीता चौबे समेत कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
कॉलेजों में चलेगा जागरूकता कार्यक्रम : डीसी ने बताया कि सभी कॉलेजों में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे. वैसे भी कॉलेजों में एंबेसडर बनाया गया है. नुक्कड़ नाटक भी होगा.
अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को जोड़ा जायेगा : बीएलओ के तौर पर अब शिक्षकों को हटाकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है. विभाग से पूर्व में भी आदेश मिला है कि शिक्षकों को बीएलओ के कार्य से मुक्त करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें