12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज के लिए आज से रवाना होंगे

इटकी : आजमीन-ए-हज का मक्का जाने का सिलसिला 12 सितंबर से शुरू होगा. सात हज यात्री 12 सितंबर को मक्का के लिए उड़ान भरेंगे. इसमें मो सजीबउद्दीन, यूनुस खान, फरहा खातून, मजहरुल हुसैन, अलकमा बेगम, मो खुर्शीद, सुफिया खातून व तलअत परवीन शामिल हैं. राज्य हज समन्वयक हाजी कैसर आलम के अनुसार, इस वर्ष इटकी […]

इटकी : आजमीन-ए-हज का मक्का जाने का सिलसिला 12 सितंबर से शुरू होगा. सात हज यात्री 12 सितंबर को मक्का के लिए उड़ान भरेंगे. इसमें मो सजीबउद्दीन, यूनुस खान, फरहा खातून, मजहरुल हुसैन, अलकमा बेगम, मो खुर्शीद, सुफिया खातून व तलअत परवीन शामिल हैं. राज्य हज समन्वयक हाजी कैसर आलम के अनुसार, इस वर्ष इटकी से 41 हज यात्री हज के लिए मक्का जायेंगे.

इसमें 14 सितंबर को इमदाद अंसारी, तरन्नुम शमसी, खुर्शीद अहमद, इशरत परवीन, शमीम अहमद, कनीजा खातून, अतउल्लाह रहमत, शहीदा खातून, अबुल हसन, कलीमुन निशा, जीनत परवीन, शरीफ अंसारी, सायरा खातून व शफीक अंसारी, 15 सितंबर को मो इब्राहिम, रुखसाना खातून, अशफाक अहमद, अंजुम परवीन, मंजूर आलम, संजीदा खातून व इम्तेयाज अहमद व 17 सितंबर को नदीम अहमद, फोजिया तब्बसुम, फिरोज आलम, नूरजहां बेगम, रफी अहमद, मुनीजा खातून, मो यूनुस, सलमा परवीन, अब्दुल हमीद, अफरोजा खातून, मो एकबाल व अब्दुल राजिक हज के लिए रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें