11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री की पत्नी को चाहिए हथियार का लाइसेंस

रांची: मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को आर्म्स का लाइसेंस चाहिए. उन्होंने अपने नाम पर जिला शस्त्र पदाधिकारी के कार्यालय में अावेदन दिया है. इसके पहले पूर्व विधायक गाेपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर की पत्नी व विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी के नाम से भी आर्म्स का लाइसेंस निर्गत है. […]

रांची: मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को आर्म्स का लाइसेंस चाहिए. उन्होंने अपने नाम पर जिला शस्त्र पदाधिकारी के कार्यालय में अावेदन दिया है. इसके पहले पूर्व विधायक गाेपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर की पत्नी व विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी के नाम से भी आर्म्स का लाइसेंस निर्गत है. सावित्री देवी को चार सितंबर को लाइसेंस निर्गत करने की कार्रवाई कर दी गयी. इधर, आर्म्स का वैरीफिकेशन नहीं कराने वालों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अब तक 50 से अधिक लाइसेंसधारियों को नोटिस जारी किये गये हैं इनमें से अब तक 26 लाेगों ने अपना आर्म्स वैरीफिकेशन करा लिया है.
ऐसे मिलता है लाइसेंस
आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन जिला शस्त्र कार्यालय में जमा होता है.
डीसी अॉफिस से आवेदन एसपी को भेजा जाता है.
आवेदन संबंधित थाने में जांच के लिए भेजा जाता है.
जांच के बाद एसडीओ की अनुशंसा पर आवेदन पुन: डीसी के पास भेजा जाता है, फिर लाइसेंस निर्गत होता है.
सुनीता चौधरी के नाम से आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन आया है. जांच के बाद ही लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया की जाती है.
विद्याभूषण कुमार, जिला शस्त्र पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें