सीएम ने कहा कि यह आवास तो सरकार ने बना कर दे दिया है, परंतु अब आपका दायित्व बनता है कि आप इसको बेहतर तरीके से रखें. अगर उन्हें यह सूचना मिलती है कि किसी ने अपने फ्लैट को बेच दिया है या किराया पर लगा दिया है तो सरकार उस पर 420 का केस करेगी.
Advertisement
राहत: सीएम ने खादगढ़ा के बेघरों को फ्लैट के पेपर सौंपे, कहा फ्लैट बेचा तो होगा 420 का केस
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को खादगढ़ा बस स्टैंड के बेघरों को मधुकम में बनाये गये बीएसयूपी आवास में फ्लैट के पेपर सौंपे. इस दौरान 142 लाभुकों को कागजात सौंपे गये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने 2022 तक सबको आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. झारखंड […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को खादगढ़ा बस स्टैंड के बेघरों को मधुकम में बनाये गये बीएसयूपी आवास में फ्लैट के पेपर सौंपे. इस दौरान 142 लाभुकों को कागजात सौंपे गये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने 2022 तक सबको आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. झारखंड में 2019 तक कोई भी बेघर नहीं रहेगा.
सीएम ने कहा कि यह आवास तो सरकार ने बना कर दे दिया है, परंतु अब आपका दायित्व बनता है कि आप इसको बेहतर तरीके से रखें. अगर उन्हें यह सूचना मिलती है कि किसी ने अपने फ्लैट को बेच दिया है या किराया पर लगा दिया है तो सरकार उस पर 420 का केस करेगी.
न सोया, न सोने दिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह का नारा दिया है कि न खाउंगा न खाने दूंगा. उसी तर्ज पर उनकी सरकार भी काम कर रही है, अपने आठ माह के कार्यकाल में न तो वह खुद सोये हैं, न मंत्री व अधिकारियों को सोने दिये हैं. सीएम ने कहा अब गांव के लोग गांव में ही रहें, इसके लिए 500 से अधिक गांवों को सरकार स्मार्ट विलेज में तब्दील कर रही है.
जादू की छड़ी नहीं है
सीएम ने कहा कि जिनको आवास नहीं मिला है वे संयम बरतें. सरकार के पास जादू की छड़ी नहीं है कि छड़ी घुमाई और आवास बन गया. यह जरूर है कि सबको आवास मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement