उनके जैसे व्यक्ति का यह करना दुर्भाग्यपूर्ण है. एनआइए जांच कर रही है. आतंकवाद जैसा गंभीर विषय है. बाबूलाल के जाने से न्याय प्रक्रिया पर असर पड़ेगा. इसके बाद पक्ष-विपक्ष के बीच नोक-झोंक शुरू हो गयी. प्रदीप यादव का कहना था कि आप कैसे किसी को जाने से रोक सकते हैं. इंतेजार अली पर आरोप लगा है.
सच्चाई भी सामने आ रही है. केवल एफआइआर हो जाने से वह दोषी नहीं हो जाता है. विरंची नारायण ने कहा कि वोट की राजनीति बंद करिये. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बयान का स्वागत होना चाहिए, जिसमें उन्होंने कहा है कि कानून अपना काम करेेगा. भाजपा विधायक अनंत ओझा, निर्भय शाहबादी, मनीष जायसवाल, जीतू चरण, जानकी यादव सहित कई विधायक विरंची के समर्थन में खड़े हो गये. बाबूलाल के इंतेजार के घर जाने की घटना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग करते रहे. इरफान अंसारी टोका-टोकी करते रहे.