13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कायाकल्प अभियान: एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सभी अस्पतालों में साफ- सफाई करवायें : सिंघमार

रांची: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक आशिष सिंघमार ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत सभी जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों को एक माह के अंदर साफ-सुथरा व रंगरोगन करायें. उक्त बातें श्री सिंघमार मंगलवार को आइपीएच सभागर में कायाकल्प अभियान पर आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि कार्य का […]

रांची: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक आशिष सिंघमार ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत सभी जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों को एक माह के अंदर साफ-सुथरा व रंगरोगन करायें. उक्त बातें श्री सिंघमार मंगलवार को आइपीएच सभागर में कायाकल्प अभियान पर आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि कार्य का निरीक्षण सभी जिलों के सिविल सर्जन और हॉस्पीटल मैनेजर के जिम्मे होगा. इस कार्य को मिशन मोड के तहत पूरा करना है.

मौके पर सीनियर कंसल्टेंट क्यूएसी एनएचआरसी डॉ परमिंदर गौतम ने कहा कि कायाकल्प एक सोच है, जिसके द्वारा व्यवस्था को दुरुस्त करना है. इस अभियान के तहत स्वच्छ अस्पताल की व्यवस्था होने पर अस्पताल को स्कोरिंग द्वारा चयनित किया जायेगा.

जिसमें प्रथम आने पर अस्पताल को 50 लाख रुपये व दूसरा स्थान पानेवाले अस्पताल को तीन लाख तथा अगले वर्ष सीएचसी व पीएचसी स्तर के अस्पताल को एक लाख का पुरस्कार दिया जायेगा. यह पुरस्कार नेशनल अवार्ड कमेटी भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा. श्री गौतम ने बताया कि चयन की प्रक्रिया जांच के आधार पर की जायेगी. इसकी जांच अभियान निदेशक व निदेशक प्रमुख द्वारा की जायेगी. अस्पताल का रख-रखाव, पानी की व्यवस्था, सपोर्ट सर्विस व हाइजिन प्रमोशन के कार्यों को ध्यान में रख कर स्काेरिंग किया जायेगा. कार्यशाला में डॉ राकेश दयाल, जिलों के सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधन के कुल 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें