पिठोरिया : बाढ़ू सेमरटोली में शनिवार को मोटरसाइकिल के धक्के से साइकिल सवार सलीमुद्दीन अंसारी (55) की मौत हो गयी. वह पिठोरिया थाना क्षेत्र के काटमकुली गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि सलीमुद्दीन अंसारी साइकिल से अपने रिश्तेदार बाढ़ू गांव निवासी मो रियासत के यहां अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल (जेएच 02 एडी-0993) चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें सलीमुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें अस्पताल ले जाया रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.
सड़क हादसे में आजसू प्रखंड अध्यक्ष की मौत
ओरमांझी/सिकिदिरी. आजसू पार्टी के ओरमांझी प्रखंड अध्यक्ष सह जयडीहा गांव निवासी अशोक प्रजापति (28) की मौत सड़क हादसे में हो गयी. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात वे कुजू स्थित अपने ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान कुजू के समीप एक ट्रक की चपेट में आ गये. इस घटना में मौके पर ही अशोक प्रजापति की मौत हो गयी. उनकी मौत की खबर मिलते ही ओरमांझी में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके शव का अंतिम संस्कार शनिवार को जयडीहा गांव स्थित श्मशान घाट पर किया गया. अंतिम संस्कार में विधायक रामकुमार पाहन, प्रो आदित्य प्रसाद, राजेंद्र शाही मुंडा, आजसू जिलाध्यक्ष अनिल टाइगर, प्रो शैलेंद्र मिश्र, अमरनाथ चौधरी व सुरेंद्र सिंह सहित कई लोग शामिल हुए. सांसद रामटहल चौधरी ने अशोक प्रजापति की मौत पर दुख प्रकट किया है.