12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनका के कारण ढाई घंटे बाधित रही बिजली

रांची: थंडरिंग की वजह से हटिया ग्रिड में जर्क आने से हरमू सब स्टेशन व सेवा सदन सब स्टेशन की बिजली करीब ढाई घंटे तक बंद रही. बताया गया कि थंडरिंग आने से हटिया ग्रिड का लाइटेनिंग अरेस्टर ब्रस्ट कर गया. इसकी वजह से दोनों सब स्टेशनों की 33 केवी लाइन बाधित हो गयी. दिन […]

रांची: थंडरिंग की वजह से हटिया ग्रिड में जर्क आने से हरमू सब स्टेशन व सेवा सदन सब स्टेशन की बिजली करीब ढाई घंटे तक बंद रही. बताया गया कि थंडरिंग आने से हटिया ग्रिड का लाइटेनिंग अरेस्टर ब्रस्ट कर गया. इसकी वजह से दोनों सब स्टेशनों की 33 केवी लाइन बाधित हो गयी. दिन चार बजे से 6.30 बजे तक दोनों सब स्टेशनों से बिजली बंद रही.

इस दौरान हरमू, अपर बाजार, किशोर गंज, सेवा सदन रोड, गाड़ी खाना स्थित पंडालों में भी बिजली नहीं थी. हालांकि जेएसइबी की टीम ने तत्काल इसकी मरम्मत कर दी. उधर मोरहाबादी स्थित गीतांजलि क्लब के पंडाल के पास लगाया गया इलेक्ट्रिक गेट बारिश के कारण गिर गया. इससे एलटी लाइन टूट गयी थी. यहां करीब आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही.

बारिश के दौरान कई इलाकों में 10 से 30 मिनट तक एहतियात के तौर पर बिजली बंद की गयी थी. रांची के अधीक्षण अभियंता रामजन्म सिंह ने कहा कि पूरी रांची में सामान्य आपूर्ति की जा रही है. बारिश के कारण छिटपुट बिजली बंद रही. अन्यथा कहीं कोई गंभीर समस्या नहीं आयी है. तूफान को लेकर भी बिजली विभाग अलर्ट है. विभाग के अभियंताओं व कर्मचारियों की छुट्टियां पहले ही रद्द कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें