19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड-निगम के लिए बेकरार हैं निर्दलीय

रांची: बोर्ड-निगम के बंटवारे का मामला लटक गया है. निर्दलीय चमरा लिंडा, विदेश सिंह और गीता कोड़ा को बोर्ड-निगम देने का फैसला सरकार ने कर लिया है, लेकिन अब तक अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है. विधायक बोर्ड-निगम के लिए आस लगाये बैठे हैं. निर्दलीय विधायक बेकरार हैं. पदभार ग्रहण करने के लिए मुहूर्त तक […]

रांची: बोर्ड-निगम के बंटवारे का मामला लटक गया है. निर्दलीय चमरा लिंडा, विदेश सिंह और गीता कोड़ा को बोर्ड-निगम देने का फैसला सरकार ने कर लिया है, लेकिन अब तक अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है. विधायक बोर्ड-निगम के लिए आस लगाये बैठे हैं. निर्दलीय विधायक बेकरार हैं. पदभार ग्रहण करने के लिए मुहूर्त तक देख लिया है.

सरकार को समर्थन दे रहे एक विधायक ने अपने हिस्से में आये निगम के अधिकारियों तक सूचना भी पहुंचायी थी कि वह नवरात्र के दौरान ही पदभार ग्रहण करेंगे. शुभ तिथि भी बतायी थी. बाद में अधिकारियों ने विधायक से कहा कि अधिसूचना नहीं हुई है. सरकार ने केवल घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि विधायक बंधु तिर्की, एनोस एक्का और हरि नारायण राय भी अपने लोगों के लिए बोर्ड-निगम मांग रहे हैं. मुख्यमंत्री के राजधानी लौटने के बाद निर्दलीय विधायक फिर जोर लगायेंगे.

अधिसूचना क्यों नहीं
अधिसूचना जारी होने से पहले राज्यपाल की मंजूरी मिलना अभी बाकी है. दो दिन पहले ही चमरा लिंडा और विदेश सिंह की नियुक्ति की फाइल गवर्नर के पास पहुंची है. इधर, मुख्यमंत्री ने गीता कोड़ा को आयडा की जिम्मेवारी सौंपने की अनुशंसा की है. गीता कोड़ा की फाइल उद्योग मंत्री चंपई सोरेन के पास सहमति के लिए भेजी गयी है. अब तक मंत्री ने कोई निर्णय नहीं लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें