रांची: दक्षिणी कोरिया से आयी कैंपस क्रूसेड फॉर क्राइस्ट ग्रुप की छात्राओं को साड़ी काफी पसंद आयी है. उन्होंने रांची की लड़कियों के साथ एक दूसरे के परिधान में फोटो सेशन भी कराया. टीम के साथ आये जेपी ने बताया कि कोरियन विद्यार्थियों को भारतीय खाना भी पसंद आया है.
कोरिया के लोग भी मसालेदार खाना पसंद करते हैं. यहां उन्होंने तंदूरी चिकन, बिरयानी, नान और चपातियों को आनंद लिया है.
यहां के लोगों द्वारा हाथ और पैर धुला कर स्वागत करना भी उन्हें अनूठा लगा. कैंपस क्रूसेड फॉर क्राइस्ट के निदेशक रेव्ह मनबहाल होरो ने बताया कि यदि मौसम ने साथ दिया, तो रविवार को कोरियन टीम के सदस्य विभिन्न पूजा पंडाल घूमेंगे.