11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा नये सिलेबस के आधार पर

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के लिए योग्य उम्मीदवारों से अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन 21 अगस्त 2015 से 15 सितंबर 2015 तक भरे जायेंगे. छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा इस बार नये सिलेबस के आधार पर होगी. पीटी में दो पत्रों की परीक्षा […]

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के लिए योग्य उम्मीदवारों से अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन 21 अगस्त 2015 से 15 सितंबर 2015 तक भरे जायेंगे. छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा इस बार नये सिलेबस के आधार पर होगी. पीटी में दो पत्रों की परीक्षा 200-200 अंकों की होगी. पेपर वन दो घंटे की होगी.

इसमें मुख्य रूप से भारत के इतिहास पर 15 सवाल, भारत के भूगोल पर 10 सवाल, भारतीय राजनीति व गवर्नेंस पर 10 सवाल, इकोनॉमी व सस्टेनबुल डेवलपमेंट पर 10 सवाल, साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर 15 सवाल, झारखंड से संबधित इतिहास, सोसाइटी, कल्चर, हैरिटेज आदि पर 10 सवाल, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय करेंट इवेंट पर 15 सवाल सहित मानवाधिकार, पर्यावरण, खेल, आपदा प्रबंधन, रोजगार, बेरोजगारी, अवार्ड, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय एजेंसी आदि से संबंधित 15 सवाल पूछे जायेंगे. इस तरह पेपर वन में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (अॉब्जेक्टिव प्रश्न) पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न के दो अंक निर्धारित किये गये हैं.
उम्रसीमा की गणना एक अगस्त 2014 तक : अायोग ने संयुक्त असैनिक सेवा पदों के लिए उम्रसीमा की गणना एक अगस्त 2014 के आधार पर की है. इस प्रकार अनारक्षित पदों के लिए उम्रसीमा एक अगस्त 2014 तक 35 वर्ष हो. इसी प्रकार एसटी/एससी के लिए 40 वर्ष, पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष व महिला के लिए 38 वर्ष निर्धािरित किये गये हैं. वित्त सेवा के लिए उम्रसीमा की गणना एक अगस्त 2010 के आधार पर की गयी है. प्रशासनिक सेवा, सूचना सेवा के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 22 वर्ष, वित्त सेवा, सामाजिक सुरक्षा सेवा के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 21 वर्ष निर्घारित की गयी है. सरकारी सेवा में लगातार तीन वर्ष तक कार्य करनेवाले को अधिकतम उम्रसीमा में पांच वर्ष की छूट दी गयी है. इसी प्रकार विकलांग को पांच वर्ष की छूट दी गयी है.
अनारक्षित पुरुषों के लिए चार अवसर मिलेंगे
आयोग ने अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में बैठने के लिए चार अवसर दिये हैं. इसी प्रकार पिछड़ी व अत्यंत पिछड़ी जाति के लिए पांच अवसर, महिला के लिए छह अवसर व एसटी/एससी के लिए कोई सीमा नहीं रखी गयी है.
51 पदों के लिए होगी छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा
आयोग छठी सिविल सेवा पीटी फिलहाल 51 पदों के लिए लेगा. हालांकि विभिन्न सेवाअों में पदों की संख्या बाद में घट-बढ़ सकती है. झारखंड प्रशासनिक सेवा के 10 पद, वित्त सेवा के 31 पद, सामाजिक सुरक्षा सेवा के तीन पद व सूचना सेवा के सात पद हैं.
उम्मीदवारों की चिकित्सीय जांच की जायेगी
नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होने की अनिवार्यता रहेगी. आवश्यक शारीरिक व मानसिक स्वस्थता के मापदंड के अनुरूप होना होगा. चिकित्सीय जांच में उतीर्ण होना आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें