11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर : हमने की हत्या, इसका कोई अफसोस नहीं, डायन पर क्यों नहीं होती कार्रवाई

घटनास्थल पर शव को घेर कर बैठे थे ग्रामीण, डीआइजी और एसएसपी से ग्रामीणों ने कहा ग्रामीणों ने एसएसपी प्रभात कुमार से पूछा, हमने हत्या कर दी, इसलिए हम पर कार्रवाई होगी. लेकिन गांव में जो महिलाएं डायन हैं, रात में कब्र पर जाकर जादू टोना करती हैं, उनके खिलाफ पुलिस क्यों कार्रवाई नहीं करती. […]

घटनास्थल पर शव को घेर कर बैठे थे ग्रामीण, डीआइजी और एसएसपी से ग्रामीणों ने कहा
ग्रामीणों ने एसएसपी प्रभात कुमार से पूछा, हमने हत्या कर दी, इसलिए हम पर कार्रवाई होगी. लेकिन गांव में जो महिलाएं डायन हैं, रात में कब्र पर जाकर जादू टोना करती हैं, उनके खिलाफ पुलिस क्यों कार्रवाई नहीं करती.
अगर पुलिस डायन पर कार्रवाई करती, तो हमें हत्या करने की क्या जरूरत थी. तब पुलिस ने गांववालों को समझाया कि कोई डायन नहीं होती है, यह सिर्फ लोगों का वहम है. लोग बेवजह किसी महिला पर डायन होने का गलत आरोप लगाते हैं. पुलिस की बात सुनने के बावजूद ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे.
पूरे गांव में चौकसी बढ़ायी गयी, अतिरिक्त बल तैनात
घटना के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से 80 जवान गांव में कर रहे कैंप
गांव के आसपास के ग्रामीणों में भी दहशत
रांची/मांडर : डायन-बिसाही के आरोप में पांच महिलाओं की हत्या करनेवाले ग्रामीणों का कहना था कि गांव में अभी भी तीन और डायन है.
सभी की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उन सभी की हत्या कर देंगे. ग्रामीणों का कहना था कि अगर हम हत्या नहीं करेंगे, तो गांव के लोगों को वे जादू- टोना कर मार देंगी. इसलिए गांव से सभी डायन-बिसाही का सफाया करना आवश्यक है. इस बीच गांव में चौकसी बढ़ा दी गयी है. अतिरिक्त बल तैनात किये गये हैं.
ग्रामीणों का यह भी कहना था कि जिन पांच महिलाओं को मारा गया है, वे रात में विपिन की कब्र पर जाती थीं. कब्र के साथ छेड़छाड़ करती थीं. गांव के कुछ लोगों ने इन महिलाओं को रात में विपिन की कब्र के पास भी देखा था. इस वजह से इन पांच महिलाओं के डायन होने पर लोगों को संदेह हुआ.
घटना के बाद गांव वालों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस के 80 से अधिक जवानों की तैनाती गांव में कर दी गयी है. पुलिस के जवान गांव में कैंप कर रहे हैं, ताकि मृतक के परिवार या गांव के किसी दूसरे लोगों के साथ फिर से कोई घटना न हो. एसएसपी प्रभात कुमार का कहना है कि जब तक गांव का माहौल पूरी तरह शांत नहीं हो जाता, तब तक गांव में अतिरिक्त पुलिस बल कैंप करेगा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
गांव से कई लोग ताला बंद कर भागे
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार जिस गांव में घटना हुई है, वहां करीब 80 घर हैं. सभी लोग शांति से गांव में रहते हैं, लेकिन घटना के बाद जब पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी, तब कई लोग घर में ताला बंद कर इधर-उधर भाग गये हैं.
पुलिस का कहना है कि कुछ लोग गिरफ्तारी के डर से भागे हैं. घटना के बाद से गांव के आसपास के ग्रामीण भी दहशत में है.
घटना के संबंध में जब पुलिस ने गांव के मुखिया और कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की, तब उन्होंने बताया कि वे रात में सो रहे थे, इस वजह से उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें