11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

रांची : झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के तत्वावधान में शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. इसका उदघाटन प्रधान न्यायायुक्त एवी सिंह ने किया. उन्होंने डालसा के सचिव रजनीकांत पाठक को राष्ट्रीय लोक अदालत के संचालन से संबंधित दिशा निर्देश भी दिये. लोक अदालत के […]

रांची : झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के तत्वावधान में शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. इसका उदघाटन प्रधान न्यायायुक्त एवी सिंह ने किया.
उन्होंने डालसा के सचिव रजनीकांत पाठक को राष्ट्रीय लोक अदालत के संचालन से संबंधित दिशा निर्देश भी दिये. लोक अदालत के लिए पूर्व में लगभग 12000 नोटिस जारी किये गये थे. आज विभिन्न बैंक के लोन से संबंधित 666 मामलों का निष्पादन हुआ, जबकि एनआइ एक्ट के तहत कोर्ट में लंबित 50 मामलों का भी निष्पादन हुआ.
लोक अदालत से पांच करोड़ 68 लाख 69 हजार 116 रुपये का सेटलमेंट हुआ. लोक अदालक के आयोजन के लिए 11 बेंच का गठन किया गया था. इनमें पांच बेंच बैंक लोन से संबंधित मामलों के लिए, पांच एनआइ एक्ट से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए व एक बेंच एनआइ एक्ट अपील से संबंधित मामले के लिए था.
नेशनल लोक अदालत में 9417 मामले निष्पादित
राज्य के विभिन्न जिलों में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. 9, 417 मामलों का मौके पर त्वरित निष्पादन किया गया. लगभग 39 करोड़ 32 लाख रुपये का पक्षकारों के बीच सेटलमेंट हुआ. लोक अदालत में बैंक से संबंधित लंबित मामलों की सुनवाई भी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें