20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वर करते हैं पुरोहितों की नियुक्ति : कार्डिनल

रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि प्रभु यीशु ने गलीलिया से गुजरते समय जब वैसे लोगों को देखा, जो बिना चरवाहे के भेड़ों की तरह थके मांदे पड़े थे, तो उन्हें तरस आया़ इसलिए उन्होंने अपने शिष्यों को चुना और पुरोहिताई की स्थापना की़ ईश्वर लोगों की देखभाल के लिए पुरोहितों को […]

रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि प्रभु यीशु ने गलीलिया से गुजरते समय जब वैसे लोगों को देखा, जो बिना चरवाहे के भेड़ों की तरह थके मांदे पड़े थे, तो उन्हें तरस आया़ इसलिए उन्होंने अपने शिष्यों को चुना और पुरोहिताई की स्थापना की़ ईश्वर लोगों की देखभाल के लिए पुरोहितों को नियुक्त करते हैं
वे मसीही पुरोहितों के आदर्श व संरक्षक, संत जॉन मेरी वियन्नी के पर्व पर संत मरिया महागिरजाघर में संदेश दे रहे थे.कार्डिनल ने कहा कि संत योहन मेरी वियन्नी ने यही किया और हर पुरोहित के लिए आदर्श स्थापित किया.
संत वियन्नी ने अपने उपदेश और मेल-मिलाप संस्कार द्वारा असंख्य लोगों का मार्ग प्रशस्त किया़ विश्वासियों को सुधारा और ईश्वर की आत्मा ग्रहण करने में उनकी मदद की़ जरूरी है कि हम (वर्तमान पुरोहित) अपने समय में उन्हीं की तरह पुरोहित व नबी एजेकियेल की समान नबी बनें
मिस्सा समारोह में ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, बिशप थियोडोर मास्करेन्हास, फादर जोसफ मरियानुस कुजूर, फादर अजय लकड़ा, सिस्टर लिंडा मेरी वॉन, सिस्टर मोनिका कुजूर, फादर पियुस खलखो व विभिन्न पल्ली के पुरोहित मौजूद थ़े
रिफ्रेक्टरी का उदघाटन : मिस्सा समारोह के बाद कार्डिनल ने कैथेड्रल पेरिश की नयी रिफ्रेक्टरी का उदघाटन किया़ इसके बाद वे चेन्नई के लिए रवाना हो गये. शाम को एसडीसी सभागार में पुरोहितों का अभिनंदन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें