Advertisement
फेसबुक पर करता था चैटिंग, लड़की के परिजनों ने छात्र का अपहरण कर पीटा
11 वीं का छात्र है कुश कुमार सिंह किराये के मकान में रह करता है पढ़ाई रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रिलायंस फ्रेश के पास से शनिवार की शाम कार में सवार पांच युवकों ने मिल कर 16 वर्षीय 11 वीं के छात्र कुश कुमार सिंह का अपहरण कर लिया. कार में उसके साथ […]
11 वीं का छात्र है कुश कुमार सिंह
किराये के मकान में रह करता है पढ़ाई
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रिलायंस फ्रेश के पास से शनिवार की शाम कार में सवार पांच युवकों ने मिल कर 16 वर्षीय 11 वीं के छात्र कुश कुमार सिंह का अपहरण कर लिया. कार में उसके साथ मारपीट भी की गयी.
इसके बाद सभी लोग उसे लेकर रातू रोड चौक की ओर जाने लगे, लेकिन बीच रास्ते में चिल्लाने पर कुश कुमार सिंह को रातू रोड स्थित कृष्णा इन होटल के पास उतरा दिया गया. इसके बाद कार में सवार सभी लोग वहां सेकांके रोड की ओर भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार कुश कुमार सिंह मूल रूप से गढ़वा का रहने वाला है. वर्तमान में वह मधुकम में किराये के मकान में रह कर अपटूडेट कोचिंग में परीक्षा की तैयारी करता है. उसे करीब 3.30 बजे एक फोन आया. फोन करने वाले ने कुश कुमार को बताया कि मुङो नंबर तुम्हारे दोस्त वैभव ने दिया है. मुङो भी रहने के लिए लॉज देखना है.
फोन करने वाले ने उसे रिलायंस फ्रेश के पास बुलाया. इसके बाद उसके हाथ से मोबाइल लेकर जिस नंबर से कुश कुमार को फोन किया था, उसके डिलिट कर दिया. फिर पांचों युवकों ने कुश को जबरन कार में बैठा कर अपने साथ ले जाने लगे. उसने पुलिस को बताया कि कार में सवार लोग उससे एक परिचित युवती के बारे में पूछ रहे थे. उन लोगों का कहना था कि तुम उसे कैसे जानते हो. तुम उससे फेसबुक पर चैटिंग क्यों करते हो.
कुश कुमार का कहना है कि जिस लड़की के बारे में वे पूछ रहे थे, वह भी गढ़वा की रहनेवाली है. उससे कुश ने 10 वीं क्लास में दोस्ती की थी. दोनों साथ पढ़ते थे. इसलिए उसे आशंका है कि उस लड़की को जानने वालों ने ही अपहरण कर उसके साथ मारपीट की है.
हालांकि मामले में पुलिस का कहना है कि जिस युवती से कुश की दोस्ती की बात सामने आयी है, उस युवती से कुश का प्रेम प्रसंग है. इसी वजह से उसके साथ मारपीट की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement