21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में बढ़ रहा है म्यूचुअल फंड का कारोबार

रांची : झारखंड के निवेशकों में म्यूचुअल फंड के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गूगल सर्च में म्यूचुअल फंड सर्च करनेवालों में पूरे देश में झारखंड पहले नंबर पर है. झारखंड में भी जमशेदपुर का स्थान पहले स्थान पर रहा. म्यूचुअल फंड के प्रति लोगों की […]

रांची : झारखंड के निवेशकों में म्यूचुअल फंड के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गूगल सर्च में म्यूचुअल फंड सर्च करनेवालों में पूरे देश में झारखंड पहले नंबर पर है. झारखंड में भी जमशेदपुर का स्थान पहले स्थान पर रहा. म्यूचुअल फंड के प्रति लोगों की जिज्ञासा में गोवा दूसरे स्थान पर है.
10 जुलाई तक के जारी आंकड़ों में ये बातें सामने आयी हैं.इससे पहले निवेश के मामले में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली व तमिलनाडु का नाम अग्रणी होता रहा है. बाजार जानकार इसे टियर 2 शहरों में काम करने की इच्छुक कंपनियों के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं. इन बाजारों में निवेश के नये विकल्प खुल रहे हैं.
तीन साल में दोगुणा हुआ बाजार
झारखंड में म्यूचुअल फंड के प्रति लोगों की जागरूकता इस कदर बढ़ी है कि तीन साल के भीतर इसका कारोबार दोगुणा हो गया है. अभी राज्य में म्यूचुअल फंड का कारोबार लगभग 4500 करोड़ रुपये पहुंच गया है. यह 2011-12 में 2200-2300 करोड़ रुपये था. आनेवाले पांच सालों में इसके 10 हजार करोड़ के पार करने की संभावना जतायी जा रही है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया के अनुसार मुंबई व दिल्ली में कुल कारोबार का 57 प्रतिशत हिस्सा है.
वहीं झारखंड अभी लगभग दो प्रतिशत पर है. यहां इसके विकास की काफी संभावना है. राज्य में रांची के लोग म्यूचुअल फंड में ज्यादा पैसा लगा रहे हैं. राजधानी में लगभग 1500 करोड़ रुपये का कारोबार हो रहा है. इसमें 35-40 प्रतिशत हिस्सा पांच डिस्ट्रीब्यूटरों के पास है. इनमें ललित त्रिपाठी, पीके जैन, वेदांश सिक्यूरिटीज, सुमन ठाकुर व राजीव मुरारका शामिल हैं.
एसआइपी ने रिटेल निवेशकों को लुभाया
सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान यानी एसआइपी ने रिटेल निवेशकों को काफी लुभाया है. इसमें हर माह एक निश्चित राशि निवेशकों के खाते से कट जाती है और उस दिन जिस फंड में निवेश किया गया है, उसकी इकाई खरीदा जाती है. सामान्यत: लंबी अवधि (कम से कम तीन साल) तक निवेश करने पर बाजार में होनेवाले उतार-चढ़ाव के बाद भी अच्छा रिटर्न मिलता है.
पिछले दो साल से रियल इस्टेट व सोने में अच्छे रिटर्न नहीं आये हैं. ऐसे में रिटेल निवेशकों ने म्यूचुअल फंड का रूख किया है. यह सुरक्षित व पारदर्शी माध्यम है. लोगों में वित्तीय जागरूकता बढ़ी है. हमारी कंपनी लोगों को जागरूक करने के लिए काम करती रही है. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में इक्विटी से बेहतर विकल्प बन है म्यूचुअल फंड.
अनिरुद्ध चौधरी, जोनल हेड (इस्ट), आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड
झारखंड में सामान्य तौर पर सुरक्षित माने जानेवाले माध्यम में लोग निवेश करना ज्यादा पसंद करते रहे हैं.इनमें एफडी, सोना, जमीन आदि शामिल हैं. लेकिन म्यूचुअल फंड ने लोगों को कम जोखिम में बेहतर रिटर्न दिया है. इससे म्यूचुअल फंड की विश्वसनीयता बढ़ी है. सही फंड में निवेश से लोगों को बेहतरीन रिटर्न मिले हैं.
ललित त्रिपाठी, निदेशक, वेदांत एसेट एडवाइजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें