रांची: राज्य के 40 मॉडल स्कूलों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने राशि उपलब्ध करा दी है. इनका निर्माण कार्य इस वर्ष शुरू होगा. एक मॉडल स्कूल के भवन निर्माण पर 3.2 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन विद्यालयों के निर्माण पर कुल 120 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च होंगे. विद्यालय का निर्माण राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत किया जायेगा. विद्यालयों के लिए अगले माह निविदा जारी की जायेगी.
टेंडर फाइनल करने के लिए टेंडर कमेटी का गठन किया गया है. विद्यालय का निर्माण जिला शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में होगा. सभी मॉडल विद्यालयों का भवन दो मंजिला होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
इन प्रखंडों में बनेंगे विद्यालय
बेड़ो, खूंटी, अड़की, कर्रा, जलडेगा, भण्डरा, किस्को, मानिका, टुण्डी, लावालौंग, कुंदा, तिसरी, गावां, बगोदर, गाण्डेय, बिरनी, देवरी, धनवार, गिरिडीह, बेंगाबाद, पीरटांड, डुमरी, चौपारण, बरकटठा, मनोहरपुर, डुमरिया, ईचागढ़, नीमडीह, पाकुड़, लिटटीपाड़ा, सरैयाहाट, रामगढ़, शिकारीपाड़ा, मसलिया, रानेश्वर, जरमुण्डी, तालझारी, मंडरो, बोरिया व बरहेट शामिल हैं.
भवनहीन हैं सभी विद्यालय
राज्य में वर्तमान में कुल 89 मॉडल उच्च विद्यालय है. सभी 203 प्रखंडों में मॉडल विद्यालय खोलने की योजना है. प्रथम चरण में 2009-10 में कुल 40 विद्यालय खोले गये थे. राज्य में वर्तमान में एक भी मॉडल स्कूल का अपना भवन नहीं है. सभी विद्यालय संबंधित प्रखंड मुख्यालय के उच्च विद्यालय में संचालित हो रहे है. अगले चरण में 49 विद्यालयों के भवन बनाये जायेंगे. इसके लिए भी केंद्र सरकार ने राशि की स्वीकृति दी है.