Advertisement
डीजीपी ने बोकारो एएसपी व दो इंस्पेक्टरों को हटाया
रांची : बोकारो के गांधीनगर में 24 जुलाई की रात नक्सलियों की ओर से 34 वाहनों को जलाने की घटना के मामले में कार्रवाई करते हुए डीजीपी डीके पांडेय ने बुधवार को तीन पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. डीजीपी ने बोकारो के एएसपी अभियान राजेंद्र कुमार और गोमिया और बेरमो के इंस्पेक्टर को […]
रांची : बोकारो के गांधीनगर में 24 जुलाई की रात नक्सलियों की ओर से 34 वाहनों को जलाने की घटना के मामले में कार्रवाई करते हुए डीजीपी डीके पांडेय ने बुधवार को तीन पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. डीजीपी ने बोकारो के एएसपी अभियान राजेंद्र कुमार और गोमिया और बेरमो के इंस्पेक्टर को हटाते हुए उन्हें पुलिस पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का आदेश दिया है.
घटना के पांच दिन बाद डीजीपी अफसरों के साथ बुधवार को बोकारो गये थे. वहां पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कार्रवाई की जानकारी दी. बोकारो में बैठक करने के बाद डीजीपी गांधीनगर और झुमरा भी गये.
उल्लेखनीय है कि इस घटना को लेकर सरकार ने रविवार को बोकारो के एसपी ए विजयालक्ष्मी को हटाने का आदेश दिया था. उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि गांधीनगर में वाहन जलाने की घटना रात के करीब नौ बजे हुई थी और पुलिस रात के करीब 12 बजे घटनास्थल पर पहुंची थी.
और अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई
सरकार ने गांधीनगर घटना की जांच का आदेश दिया है. जांच की जिम्मेदारी कोयला क्षेत्र (बोकारो) जोन के आइजी तदाशा मिश्र को दी गयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद और अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है.
फुसरो व गांधीनगर थाना के प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. घटनास्थल से गांधीनगर थाना की दूरी करीब तीन किमी और फुसरो थाना की दूरी करीब आठ किमी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement