Advertisement
मुख्य मंदिर पहुंचे भगवान
भगवान जगन्नाथ के जयकारे के साथ निकली रथयात्रा रातू : रातू महाराजा गढ़ में घुरती रथ सोमवार को संपन्न हो गया़ सुबह पांच बजे रातू जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने बाद श्रद्वालुओं के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया़ पूजा के लिए यहां लोगों को तांता लगा रहा. शाम 4:15 बजे भगवान जगन्नाथ […]
भगवान जगन्नाथ के जयकारे के साथ निकली रथयात्रा
रातू : रातू महाराजा गढ़ में घुरती रथ सोमवार को संपन्न हो गया़ सुबह पांच बजे रातू जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने बाद श्रद्वालुओं के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया़ पूजा के लिए यहां लोगों को तांता लगा रहा. शाम 4:15 बजे भगवान जगन्नाथ स्वामी, बहन सुभद्रा, भाई बलराम के विग्रहों को रथ पर सवार कर रथ यात्रा निकाली गयी़
श्रद्घालुओं ने रस्सी के सहारे रथ को जगन्नाथ मंदिर से शिवाला मंदिर तक ले गये. वहां महाआरती के पश्चात प्रसाद का वितरण कर रथ को वापस मंदिर परिसर ले आये. रथ यात्रा के दौरान राज परिवार के कल्पना देवी, गायत्री देवी, नितेश नाथ शाहदेव विशेष रूप से उपस्थित थ़े
इस अवसर पर किला परिसर में मेला भी लगा था, जिसमें मिठाई, खिलौना, चाट, चाउमिन व फुचका की दुकानें सजायी गयी थी़ जहां लोगो ने जम कर खरीदारी की, वहीं झूले का भी लोगो ने आनंद उठाया़ मेला को सफल बनाने में दामोदर मिश्र, शत्रुघ्न साहू, विजय विश्वकर्मा, देवा बहादुर व नलिन सिंह सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.
इटकी : इटकी में सोमवार को धुरती रथयात्रा मेला शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. मौके पर मौसीबाड़ी मंदिर से मुख्य जगन्नाथ मंदिर तक भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी व मेला लगा.
इससे पूर्व मौसीबाड़ी मंदिर में भगवान का दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जय जगन्नाथ के उद्घोष के बीच सैकड़ों लोगों ने भगवान का दर्शन किया. अपराह्न् करीब पांच बजे मौसीबाड़ी मंदिर से भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम सहित अन्य विग्रहों व प्रतिमाओं को आरती के बाद बाहर निकाला गया. इन्हें रथ पर आरुढ़ कर पूजा-अर्चना के बाद महाआरती की गयी. रथ को श्रद्धालुओं ने रस्सी के सहारे खींचते हुए जगन्नाथ मुख्य मंदिर पहुंचाया. इधर, मेला में शांति बनाये रखने के लिए केंद्रीय सद्भावना कमेटी द्वारा एक वॉच कैंप स्थापित किया गया था. शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही थी.
पूरे आयोजन के दौरान अन्य लोगों के अलावा समिति के संरक्षक सह जिप सदस्य मसूद आलम, लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, कलीम अंसारी, एसए शाह, कृष्णाराम तिवारी, देवेंद्र महतो, अमीन अंसारी, मो इकबाल, जगमोहन महतो, मो सलीमुद्दीन, संजय महतो, राजा परवेज, बुधु मुंडा, लतीफ अंसारी, बिंदे भगत, हाजी एनामुल, नंदलाल महतो, अकील अहमद व आजाद कुरैशी भी शामिल थे.
पिठोरिया. पिठोरिया चौक स्थित मौसीबाड़ी मंदिर से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा को रथ पर आरूढ़ कर मुख्य मंदिर लाया गया. इससे पूर्व कई लोगों ने पूजा-अर्चना की.
बेड़ो : प्रखंड के इटाचिल्दरी व चनकोपी में ऐतिहासिक जगन्नाथ स्वामी मंदिर में लगने वाला घुरती मेला संपन्न हो गया. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ मुख्य मंदिर पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement