14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबजोनल कमांडर बुद्धेश्वर ने संभाली कमान

गुमला. भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता सिलवेस्टर उर्फ शक्ति के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद सबजोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव ने इलाके में संगठन की कमान संभाल ली है. उस का साथ दे रहे हैं रंथु उरांव व बीरबल उरांव. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संगठन कमजोर न हो. इसके लिए बुद्धेश्वर सक्रिय […]

गुमला. भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता सिलवेस्टर उर्फ शक्ति के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद सबजोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव ने इलाके में संगठन की कमान संभाल ली है. उस का साथ दे रहे हैं रंथु उरांव व बीरबल उरांव. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संगठन कमजोर न हो.

इसके लिए बुद्धेश्वर सक्रिय भूमिका में आ गया है. जानकारी के अनुसार सिलवेस्टर के दस्ते के साथ घूमनेवाले ने संपर्क किया है. सभी लोगों से हताश नहीं होने की बात कही है.

यहां बताते चलें कि सिलवेस्टर के मारे जाने व दिलबर नायक के पकड़े जाने से पहले माओवादी संगठन के आधार स्तंभ प्रसाद लकड़ा व सुशील गंझू के पकड़े जाने से लोहरदगा, गुमला व सिमडेगा में संगठन कमजोर हुआ है. क्योंकि प्रसाद व सिलवेस्टर संगठन को जोड़ कर रखे हुए था. इन दोनों की बात संगठन में चलती थी. अब इनके बाद अगर किन्हीं का संगठन में ज्यादा चलती है, तो वह बुद्धेश्वर उरांव है. सूचना यह भी मिल रही है कि बुद्धेश्वर लातेहार व बिशुनपुर के बॉर्डर इलाके में शरण लिये माओवादी के शीर्ष नेता अरविंद से संपर्क करने में लगा हुआ है. जिससे गुमला व लोहरदगा इलाके में संगठन को कमजोर होने से बचाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें