टाटीसिलवे, रातू व ओरमांझी में सड़क हादसे
टाटीसिलवे, रातू व ओरमांझी थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पतालों में भरती कराया गया है. टाटीसिलवे व रातू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को, जबकि ओरमांझी में गुरुवार की रात को दुर्घटना हुई.
प्रभात खबर टोली
नामकुम : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के डोल जतरा मैदान के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में शर्मा महतो नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसके साथी कमलेश की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है़
जानकारी के अनुसार, शर्मा महतो चतरा बस्ती में रह कर यहां काम करता था़ शुक्रवार को वह अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से टाटीसिलवे से अनगडा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में भोले शंकर नामक बस (जेएच01वाइ-4728) ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे शर्मा महतो की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि शर्मा महतो मूल रूप से राहे का रहने वाला था.
रातू. थाना क्षेत्र के एनएच 75 पर राय यूनिवर्सिटी कमड़े के समीप शुक्रवार को टेंपो (जेएच 01टी-8530) के पलट जाने से बेलांगी पतराटोली निवासी अब्दुल रहीम खान (50) की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गये. घटना दिन के करीब 9:30 बजे की है.
बताया जा रहा है कि अब्दुल रहीम खान टेंपो से रांची जा रहे थे. कपड़े के समीप अचानक एक मवेशी बीच सड़क पर आ गया, जिससे टेंपो का संतुलन बिगड़ा और पलट गया. गंभीर चोट लगने से अब्दुल रहीम खान की मौके पर ही मौत हो गयी. रातू पुलिस ने वाहन को जब्त कर शव का पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
ओरमांझी़ एनएच 33 के रांची-रामगढ़ मार्ग पर भेड़ा पुल के समीप गुरुवार की रात सड़क हादसे में मोटरसाइकिल (जेएच02एए-4415) सवार 20 वर्षीय अजय कुमार मुंडा की मौत हो गयी, जबकि जगदीश सिंह घायल हो गया. जगदीश सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. घटना रात करीब 10:30 बजे की है.
बताया जा रहा है कि अजय कुमार मुंडा व जगदीश सिंह गुरुवार की सुबह किसी काम से बड़काकाना घुटुवा (रामगढ़) स्थित अपने घर से मोटरसाइकिल से रांची गये थे. लौटने के क्रम में भेड़ा पुल के समीप एक वाहन से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गयी.
इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों घायल हो गये. सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गये. पुलिस भी पहुंची, फिर घायलों को इरबा स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने अजय कुमार मुंडा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है.