रांची: प्रभात खबर व रेडियो धूम द्वारा आयोजित खरीदारी उत्सव का पांचवां व छठा डेली ड्रॉ एस मार्ट व ज्वेल इंडिया में निकाला गया. इसमें 20 ग्राहकों ने इनाम जीते. इंजन सरसों तेल द्वारा इस आयोजन में विशेष सहयोग किया गया है. योजना 10 नवंबर तक चलेगी. उत्सव में स्वास्तिक टीवीएस भी सहयोगी है.
यहां करें खरीदारी: वूल हाउस, बीणा वस्त्रलय, बिग शॉप, शुभ जेम्स, काया सलून, क्राफ्ट, कुंदन ज्वेलर्स, सोनी सेंटर, ज्वेल इंडिया, मनपुरिया फर्निचर, तिरूपति ज्वेलर्स, तेज कंप्यूटर, यूरो किचन, पर्ल हाउस, अलंकार, द रेमंड शॉप (सरकूलर रोड), ग्रीन इस्टेट, प्लानेट फैशन, गुप्ता ज्वेलर्स, छोटा भीम, वीएलसीसी, कावेरी रेस्तरां, फस्र्ट क्राई, कमालिया सेल्स, एस मार्ट, पॉल ऑप्टिशियन, माइक्रो कंप्यूटर
एस मार्ट ने दी आयरन : खरीदारी उत्सव के बुधवार को निकाले गये पांचवें व छठे ड्रॉ के विजेताओं को एस मार्ट द्वारा इलेक्ट्रिक आयरन दिया जायेगा. प्रतिष्ठान के संचालक सुभाष चंद्र वर्मा ने इसकी घोषणा की. खरीदारी उत्सव को मिल रहे रिस्पांस को देखते हुए उन्होंने इसकी घोषणा की.