बुढ़मू: थाना क्षेत्र के मुन्ना नयाटोली में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर 2.30 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार मुन्ना नयाटोली निवासी लक्ष्मण गंझू की पत्नी निरासो देवी (35) अपने खेत के धान का बीड़ा कर रही थी. इसी दौरान वहां तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से निरासो देवी घायल हो गयी. ग्रामीणों के मदद से निरासो देवी को तत्काल बुढ़मू सीएचसी पहुंचाया गया. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स जाने के क्रम में निरासो देवी की मौत हो गयी.
वज्रपात से युवक की मौत : नामकुम. थाना क्षेत्र के राजाउलातु में रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे वज्रपात की चपेट में आने से रवींद्र खंडित (35) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रवींद्र अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है़
वज्रपात से चार घायल : सोनाहातू. राहे प्रखंड के सीसीटाड़ गांव में वज्रपात की चपेट में आने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया है. घटना रविवार दोपहर दो बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार धनबाद में कार्यरत सिपाही सिंगा भोक्ता की शनिवार को हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया था. रविवार की दोपहर सीसीटाड़ गांव के दर्जनों लोग सिंगा भोक्ता का अंतिम संस्कार करने कोकरो नदी तट पर गये थे. इसी दौरान वहां वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में आने से विनोद भोक्ता (25), विश्वनाथ भोक्ता (65), छोटू भोक्ता (25) व प्रयाग भोक्ता (60) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर पर राहे उपमुखिया व आजसू नेता उमेश महतो व भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष जवाहरलाल महतो ने एंबुलेंस से घायलों को रिम्स भिजवाया. समाचार लिखे जाने तक चारों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.
मांडर में वज्रपात से दो घायल : मांडऱ वज्रपात की चपेट में आने से रविवार को मंदरो गांव निवासी जैमुन खातून (45) व उनकी एक वर्ष की नतनी साबिया सदब घायल हो गयी. दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए मांडर रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है़ जानकारी के अनुसार जैमुन खातून अपनी नतनी को लेकर घर की खिड़की का ग्रिल पकड़ कर खड़ी थी. इसी क्रम में वहां वज्रपात हो गया, जिसके झटके से दोनों गिर कर घायल हो गयी.