11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकील को जान मारने की धमकी

रांची : हाइकोर्ट में पेशे से वकील और कोकर चौक निवासी रविशंकर पाठक ने पिता सदानंद झा व पुत्र बंटी झा पर मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने और अपशब्द का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है. पिता पर डोरंडा थाने […]

रांची : हाइकोर्ट में पेशे से वकील और कोकर चौक निवासी रविशंकर पाठक ने पिता सदानंद झा व पुत्र बंटी झा पर मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने और अपशब्द का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है. पिता पर डोरंडा थाने में, जबकि बंटी झा पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है.
डोरंडा इंस्पेक्टर इंद्रमणी चौधरी ने बताया कि कोकर चौक में मोटर पार्टस की दुकान चलानेवाले सदानंद झा व बंटी झा रविशंकर झा के पास पहुंचे और अदालत में चल रहे एक केस के संबंध में जानकारी लेनी चाही.
इसके बाद किसी बात को लेकर पिता-पुत्र उग्र हो गये और अपशब्द का प्रयोग करते हुए वकील का मकान हड़प लेने की बात कहते हुए रंगदारी की मांग करने लगे. विरोध करने पर वे लोग मारपीट पर उतारू हो गये. उसके बाद हाइकोर्ट परिसर में वकीलों ने बीच बचाव किया, जिसके बाद पिता-पुत्र वहां से भाग निकले. पुलिस पिता-पुत्र की तलाश कर रही है.
रजिस्ट्रार जनरल को दी गयी सूचना
रांची : यंग लॉयर्स एसोसिएशन, झारखंड हाइकोर्ट की आपात बैठक गुरुवार को न्यू बिल्डिंग हॉल में हई. बैठक की अध्यक्षता नवीन कुमार सिंह ने की. वक्ताओं ने अधिवक्ता रविशंकर पाठक के ऊपर हुए हमले की निंदा की और प्रस्ताव पारित कर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी.
बैठक में कहा गया कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन होगा. एसोसिएशन की ओर से रजिस्ट्रार जनरल को लिखित सूचना देते हुए अग्रेतर कार्रवाई की मांग की गयी. इस अवसर पर ललित कुमार सिंह, दिनेश चौधरी, मनोज कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, श्याम सुंदर कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें