Advertisement
25 तक समिति के खाते में भेजें छात्रवृत्ति : डीसी
रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि 25 जुलाई तक कक्षा एक से चार तक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि ग्राम शिक्षा समिति के खाते में डाल दें. इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करायें. अगस्त माह तक कक्षा पांच से दस तक के विद्यार्थियों की […]
रांची : उपायुक्त मनोज कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि 25 जुलाई तक कक्षा एक से चार तक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि ग्राम शिक्षा समिति के खाते में डाल दें. इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करायें. अगस्त माह तक कक्षा पांच से दस तक के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि सीधे उनके खाते में भेज दें. इसके लिए विद्यार्थियों का खाता नंबर बीडीओ को उपलब्ध कराया जाये.
उपायुक्त गुरुवार को कल्याण विभाग के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों का खाता संख्या नहीं है उनकी सूची अलग से भेजी जायेगी. बीडीओ 30 जुलाई तक जिला कल्याण कार्यालय को सूची उपलब्ध करा दें.
उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पांच अगस्त तक कोषागार से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर 15 अगस्त के पहले छात्रों को खातों में छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध करा दें. जिन छात्रों का बैंक खाता नहीं खुला है. उन छात्रों के लिए कलस्टर वाले बैंक में खाता खुलवाने का कार्य अनुसूची बनाकर अगस्त तक पूरा करें. छात्रों का खाता नंबर एवं सूची पांच सितंबर तक जिला कल्याण कार्यालय को भेज दें.
साइकिल के लिए डीबीटी से भुगतान
सारे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि साइकिल खरीदने के लिए छात्र-छात्राओं को सीधे उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाना है. इसके लिए छात्र-छात्राओं के खाता नंबर के साथ आधार नंबर एवं 22 जुलाई तक प्री-रिसिप्ट जिला कल्याण को उपलब्ध कराया जाये.
आदिम जनजाति भूमिहीन न रहे
मानवनाधिकार पट्टे के संबंध में उन्होंने कहा कि कोई आदिम जनजाति समूह भूमिहीन न रहे. पीटीजी समूह जिस जंगली भूमि में रह रहे हैं वो अवश्य आवंटित कर दी जाये. बैठक में एलडीएम एसडी घोषाल, जिला कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा, जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्र समेत जिले के अभियंता व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement