Advertisement
दंपती ने दिखायी साहस, चेन छीनने से बचा
रांची : इटकी रोड में शिवाजी रश्मि अपार्टमेंट के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पति के साथ जा रही ओनिला मंडल के गले से चेन खींचने का प्रयास किया, लेकिन दंपती अजीत मंडल व ओनिला के साहस के कारण अपराधी को बाइक छोड़ कर वहां से भागना पड़ा. घटना बुधवार को दिन के लगभग 11 […]
रांची : इटकी रोड में शिवाजी रश्मि अपार्टमेंट के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पति के साथ जा रही ओनिला मंडल के गले से चेन खींचने का प्रयास किया, लेकिन दंपती अजीत मंडल व ओनिला के साहस के कारण अपराधी को बाइक छोड़ कर वहां से भागना पड़ा. घटना बुधवार को दिन के लगभग 11 बजे की है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पंडरा ओपी प्रभारी शंभु कुशवाहा पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और बाइक को जब्त कर लिया. इस संबंध में पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार दंपती आइटीआइ में कार्यरत विधानचंद्र मंडल के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित घर आये हुए थे. बुधवार को दिन में दोनों मार्केटिंग कर वापस लौट रहे थे.
इसी क्रम में घर की गली से पहले एक बाइक पर दो अपराधी पहुंचे और महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया. इसी दौरान महिला ने अपराधी की शर्ट पकड़ ली, जबकि अजीत मंडल ने काले रंग की पैशन प्रो बाइक (जेएच -01बीएच-6568) बाइक को धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद पकड़े जाने के डर से दोनों अपराधी वहां से फरार हो गये. बाइक किसकी है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस बाइक मालिक की तलाश कर रही है.
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कर्बला चौक के पास बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया. हालांकि बाइक सवार अपराधी चेन खींचने में सफल नहीं हो सके. घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से मिलते ही लोअर बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन वहां कोई महिला नहीं मिली. बाद में भी कोई महिला थाना मामले की शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement