नयी दिल्ली. लगातार सातवें महीने गिरावट के साथ भारत का निर्यात जून में 15.82 प्रतिशत घट कर 22.28 अरब डॉलर पर आ गया. वैश्विक बाजारों में नरमी और कच्चे तेल में गिरावट से पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात प्रभावित हुआ. पिछले साल जून में वस्तुओं का निर्यात 26.47 अरब डॉलर रहा था. आखिरी बार निर्यात में वृद्धि नवंबर, 2014 में दर्ज की गयी थी, जब यह 7.27 प्रतिशत बढ़ा था. आलोच्य माह में आयात भी 13.40 प्रतिशत घट कर 33.11 अरब डॉलर पर रहा. आयात में गिरावट की वजह तेल व सोने के आयात में गिरावट आया है. इस तरह से, जून 2015 में व्यापार घाटा कम होकर 10.82 अरब डॉलर रह गया, जो जून, 2014 में 11.76 अरब डॉलर था. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जिन प्रमुख निर्यातक क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें पेट्रोलियम उत्पाद (करीब 53 प्रतिशत), इंजीनियरिंग (करीब 5.5 प्रतिशत), चमड़ा एवं चमड़े से बने सामान (करीब पांच प्रतिशत) और रसायन (1.26 प्रतिशत) शामिल हैं. निर्यातकों ने निर्यात में निरंतर गिरावट पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार को गिरावट रोकने के लिए तेजी से उपाय करने चाहिए.
निर्यात में लगातार सातवें महीने गिरावट
नयी दिल्ली. लगातार सातवें महीने गिरावट के साथ भारत का निर्यात जून में 15.82 प्रतिशत घट कर 22.28 अरब डॉलर पर आ गया. वैश्विक बाजारों में नरमी और कच्चे तेल में गिरावट से पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात प्रभावित हुआ. पिछले साल जून में वस्तुओं का निर्यात 26.47 अरब डॉलर रहा था. आखिरी बार निर्यात में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement