27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा बाजार में ग्राहकों पर ऑफरों की बरसात

रांची: राजधानी में त्योहार का बाजार धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है. सोमवार को सभी प्रमुख बाजारों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. दिन भर पूरे शहर में जाम के हालात रहे. लोग बरसात के बावजूद खरीदारी करने निकल रहे हैं. लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कंपनियां व दुकानदार जोर लगा […]

रांची: राजधानी में त्योहार का बाजार धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है. सोमवार को सभी प्रमुख बाजारों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. दिन भर पूरे शहर में जाम के हालात रहे. लोग बरसात के बावजूद खरीदारी करने निकल रहे हैं. लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कंपनियां व दुकानदार जोर लगा रहे हैं. प्रभात खबर द्वारा चुनिंदा दुकानों में खरीदारी करने पर इनाम जीतने का अवसर दिया जा रहा है. इसमें लोग ज्वेलरी, स्कूटी, एलक्ष्डी, माइक्रोवेब ओवेन, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टैब, मोबाइल जैसे इनाम जीतने का मौका दिया जा रहा है.

भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक ने भी डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करनेवाले ग्राहकों के लिए इनामी योजना पेश की है. इसके तहत सबसे ज्यादा खरीदारी करनेवाले 15 ग्राहक हर सप्ताह 32 इंच एलक्ष्डी व हर घंटे माइक्रोवेब ओवेन जीत सकते हैं.

एलजी का स्कैच कार्ड
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में एलजी ने स्क्रैच कार्ड योजना पेश की है. इसमें 9990 रुपये तक कैश ऑफ का ऑफर है. साथ ही ग्राहक 3डी ब्लू रे होम थियेटर, एलक्ष्डी टीवी जैसे निश्चित इनाम भी पा सकते हैं. वीडियोकोन ने स्क्रैच एंड विन ऑफर पेश किया है. इसमें स्क्रैच कर सनग्लास, इंडक्शन कूकर, स्टीम आयरन, मोबाइल, पोलो बैग जीत सकते हैं.

ऑटोमोबाइल क्षेत्र
ऑटोमोबाइल कंपनियों में लगभग सभी कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए जोरदार ऑफर दे रही हैं. हीरो मोटोकार्प ने अपनी कीमत वृद्धि का फैसला 13 अक्तूबर तक टाल दिया है. वहीं 5555 रुपये के डाउनपेमेंट पर ग्राहक कंपनी की 2बाइक खरीद सकते हैं. होंडा के दो पहिया वाहन की खरीद पर निश्चित इनाम योजना शुरू की गयी है. कंपनी द्वारा स्क्रैच एंड विन ऑफर शुरू किया गया है. इसके तहत ग्राहक एलसीडी, टैब, डीवीडी, ट्रैवल बैग आदि जीत सकते हैं. इसके अलावा पुरानी बाइक के एक्सचेंज पर ग्राहकों को न्यूनतम 2000 रुपये का बोनस दिया जा रहा है. इसके साथ ही 5100 रुपये के डाउनपेमेंट व 1488 रुपये की मासिक किस्त में बाइक उपलब्ध होगी.

सुजुकी स्कूटर व मोटरसाइकिल की बुकिंग कराने पर 2999 रुपये की रिबॉक घड़ी उपहार के रूप में दी जा रही है. योजना के साथ मेगा एक्सचेंज व 9.99 प्रतिशत की दर पर फाइनांस की सुविधा भी दी जा रही है. ग्राहक 5000 रुपये देकर बुकिंग करा सकते हैं. टीवीएस स्कूटी के साथ फ्री बीमा किया जा रहा है. वहीं टीवीएस बाइक के साथ फ्री इंश्योरेंस के साथ ही 7999 रुपये डाउमपेमेंट में फाइनांस की सुविधा दी जा रही है.

मारुति का बंपर धमाका
मारुति द्वारा बंपर धमाका ऑफर पेश किया गये है. इसमें ग्राहक ऑल्टो के10 पर 37500 रुपये, वैगन आर पर 42500 रुपये, ऑल्टो 800 पर 35000 रुपये, अर्टिगा पर 29500 रुपये, एसएक्स4 पर 45500 रुपये, ए स्टार पर 34500 रुपये, इको पर 24500 रुपये, रिट्ज पर 41500 रुपये, एस्टिलो पर 43500 रुपये व ओमनी पर 26500 रुपये तक की बचत की जा सकती है. वहीं हुंडई ने भी त्योहारों पर विशेष ऑफर उपलब्ध कराये हैं. इसमें इयोन पर 31250 रुपये, आइ10 नेक्स्ट जेन पर 57 हजार रुपये, आइ20 में पेट्रोल पर 38 हजार व डीजल पर 43 हजार रुपये, सैंट्रो पर 52 हजार रुपये, वरना के पेट्रोल पर 30 हजार रुपये, डीजल पर 45 हजार रुपये, एलंट्रा पर 75 हजार रुपये, सोनाटा पर 1.39 लाख रुपये व सैंटा एफइ पर 1.45 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. शेव्रले की कारों पर भी ग्राहक बचत कर सकते हैं.

कंपनी की सेल एनबी पर 38000 रुपये, बीट पेट्रोल पर 66 हजार, डीजल पर 60 हजार रुपये, इंजॉय पर 33 हजार रुपये, क्रूज पर 78 हजार रुपये व स्पार्क पर 58 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. फोर्ड ने नौ अक्तूबर तक के लिए विशेष ऑफर पेश किया है. इसमें ग्राहक 20 हजार रुपये तक की इनाम पा सकते हैं. फिस्टा पर फ्री बीमा, फिगो पर 28 हजार, इनडिवर पर एक लाख रुपये व फोर्ड क्लासिक पर 39 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. सुमो गोल्ड के साथ ग्राहक एक किलो तक सोना जीत सकते हैं. महिंद्रा जाइलो में 47 हजार रुपये तक का लाभ ग्राहकों को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें