देवघर. रिखिया में सितंबर 2014 से चल रहे रजत जयंती समारोह का समापन दिसंबर में हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि 25 वर्ष पहले परमहंस स्वामी सत्यानंदजी देवघर स्थित रिखिया पधारे थे. रिखिया आगमन की स्मृति में ही इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 23 सितंबर, 2014 को हुई थी. इस आयोजन में शामिल होने के लिए दुनिया भर से भक्तगण रिखियापीठ आये. आयोजन के क्रम में मेडिकल कैंप, बच्चों के लिए कार्यशालाएं और वोकेशनल ट्रेनिंग कार्यक्रम आदि चलाये जा रहे हैं. रजत जयंती समारोह की पूर्णाहुति शतचंडी महायज्ञ (12 से 16 दिसंबर) से आरंभ होगी और योग पूर्णिमा (21 से 25 दिसंबर) के साथ समाप्त होगी. इन दो यज्ञों के बीच 17 से 20 दिसंबर तक आत्मदर्शी उत्सव होगा. मैके पर एक स्मारिका का प्रकाशन भी होगा, जो भक्तों के बीच बांटा जायेगा. गुरु पूर्णिमा के पूर्व भक्तों से इस स्मारिका के लिए संस्मरण, रिखिया के अनुभव आमंत्रित किये गये हैं. जिन भक्तों के पास स्वामीजी के साथ की तसवीरें हैं, उनसे तसवीरें भेजने का भी निवेदन किया गया है. यह जानकारी रजत जयंती समारोह समिति के संयोजक स्वामी सूर्यप्रकाश ने दी है.
BREAKING NEWS
रिखिया पीठ के रजत जयंती समारोह की पूर्णाहुति दिसंबर में
देवघर. रिखिया में सितंबर 2014 से चल रहे रजत जयंती समारोह का समापन दिसंबर में हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि 25 वर्ष पहले परमहंस स्वामी सत्यानंदजी देवघर स्थित रिखिया पधारे थे. रिखिया आगमन की स्मृति में ही इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 23 सितंबर, 2014 को हुई थी. इस आयोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement