29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेता सॉफ्ट टारगेट, जिसे मन किया, दो बातें बोल दी

संसदीय राजनीति पर पुस्तक के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राजनेता, मंत्री, विधायक सबसे सॉफ्ट टारगेट हो गये हैं. जिसे मन किया, दो बातें बोल दी. यह न्याय उचित नहीं है. लगता है कि हमें अपने लोकतंत्र पर गर्व नहीं है. हमें अपनी […]

संसदीय राजनीति पर पुस्तक के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राजनेता, मंत्री, विधायक सबसे सॉफ्ट टारगेट हो गये हैं. जिसे मन किया, दो बातें बोल दी. यह न्याय उचित नहीं है. लगता है कि हमें अपने लोकतंत्र पर गर्व नहीं है.

हमें अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास करना होगा. श्री सोरेन रविवार को शब्दार्थ ट्रस्ट द्वारा संसदीय राजनीतिक कोश, झारखंड भाग-2 के लोकार्पण समारोह में आयोजित व्याख्यानमाला में बोल रहे थे. इसका विषय था : लोकतंत्र का बदला चेहरा.

श्री सोरेन ने कहा : राजनीतिक व्यवस्था कमजोर हुई, तो अराजक स्थिति हो जायेगी. आज व्यवस्था के चारों स्तंभ विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका और मीडिया के बीच प्रतियोगिता है. इससे किसी को कुछ हासिल नहीं हो रहा. फायदा तीसरे को मिल रहा है.

श्री सोरेन ने कहा : मैं कहीं भी रहूं, किसी पद पर रहूं. खराब व्यवस्था के बारे में बोलता रहता हूं. व्याख्यानमाला में बातें सुन कर निराशा हो रही थी कि राजनीति में आकर मैंने गलत काम किया है. लेकिन ये बातें सुन कर अच्छा लगा कि आज भी अच्छे सांसदविधायक हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की तारीख में ईमानदार होना सबसे बड़ा गुनाह है. ईमानदार और सीधे वृक्ष सबसे पहले कटते हैं.

व्याख्यानमाला में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, पत्रकार अनुराधा प्रसाद , विकास भारती के अशोक भगत, सीएम के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती ने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने की. मौके पर शब्दार्थ ट्रस्ट के प्रमुख और पुस्तक के संपादक पत्रकार चंद्रेश्वर भी मौजूद थे. इस अवसर पर शब्दार्थ ट्रस्ट की वेबसाइट का भी लोकार्पण किया गया.

मीडिया को अपने आप में भी झांकना होगा : अनुराधा प्रसाद

रांची : पत्रकार अनुराधा प्रसाद ने कहा कि आज लोकतंत्र में कुलबुलाहट है. लोकतंत्र कई सवालों के जवाब मांग रहा है. कुलबुलाहट और बदलाव में सृजन भी होता है. आज फिल्मों और मीडिया में खादी को कोसा जाता है. मीडिया को अपने अंदर भी झांकना होगा. केवल टीआरपी बढ़ाने के लिए बेचैन नहीं होना चाहिए.

मीडिया को जवाबदेही निभानी होगा.संसदीय प्रणाली मजबूत करने का सोच होना चाहिए. आज भी देश की संसद में 60 प्रतिशत अच्छे लोग हैं. ऐसे कई सांसद हैं, जो डीटीसी की बस में सफर करते हैं, लेकिन मीडिया चमचमाती गाड़ियों के पीछे भागता है.

उन्होंने कहा कि मैं लोकपाल के पक्ष में हूं, लेकिन कोई यह बताये कि एक लोकपाल सारी व्यवस्था ठीक कर देगा. आपकी जमीन मजबूत होनी चाहिए. तभी सार्थक फल मिल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें