रांचीः नगर निगम चुनाव 2013 में लापरवाही बरतनेवाले विभिन्न विभागों के 29 कर्मचारियों व अधिकारियों के विरुद्ध उपायुक्त ने विभागीय कार्यवाही व अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इन कर्मचारियों द्वारा आठ अप्रैल 2013 को मतदान के बाद पोल्ड इवीएम को संबंधित बज्रगृह में जमा नहीं करने के कारण चुनाव प्रक्रिया बाधित हो गयी थी.
राज्य निर्वाचन आयोग ने भी इन्हें दोषी मानते हुए कार्रवाई करने की स्वीकृति दी थी. प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के लिए आरोप पत्र का गठन किया गया है. विभागीय कार्यवाही के संचालन के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी कार्तिक कुमार प्रभात को उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.