रांची. जेट एयरवेज का विमान 9डब्ल्यू 2292 (रांची-दिल्ली) मंगलवार से रद्द रहेगा. विमान प्रतिदिन दिल्ली से रांची दोपहर 1.10 आता था और 1.40 बजे रांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरता था. जेट एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि विमान सेवा को दो माह के लिए रद्द किया गया है. दो माह बाद फिर से विमान सेवा शुरू होगी. टर्मिनल बिल्डिंग में वाई-फाइ सेवा फेल बिरसा मुंडा टर्मिनल बिल्डिंग में एक सप्ताह पूर्व वाइ-फाई सेवा शुरू की गयी थी, लेकिन उदघाटन के बाद से वाई-फाइ सेवा बंद पड़ी हुई है. इस संबंध में एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि मशीन में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है, जिसे जल्द दुरुस्त किया जायेगा. टर्मिनल बिल्डिंग होगा साउंड लेस बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को साउंड लेस किया जायेगा. इस बाबत एयरपोर्ट प्रबंधन टर्मिनल बिल्डिंग में डिसप्ले बोर्ड लगायेगा. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि देश के कई बड़े एयरपोर्ट में साउंड लेस सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है. फिलवक्त टर्मिनल बिल्डिंग में विमानों के आगमन, प्रस्थान और अन्य जानकारी के लिए माइक से घोषणा की जाती है. इससे टर्मिनल बिल्डिंग में लोगों को अनायास ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बीमार लोगों को भी परेशानी होती है. प्रबंधन जल्द ही टर्मिनल बिल्डिंग को साउंड लेस करेगा.
BREAKING NEWS
आज से रद्द रहेगा जेट एयरवेज रांची-दिल्ली सेवा
रांची. जेट एयरवेज का विमान 9डब्ल्यू 2292 (रांची-दिल्ली) मंगलवार से रद्द रहेगा. विमान प्रतिदिन दिल्ली से रांची दोपहर 1.10 आता था और 1.40 बजे रांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरता था. जेट एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि विमान सेवा को दो माह के लिए रद्द किया गया है. दो माह बाद फिर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement