11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदुत्व एजेंडे पर भाजपा की हो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक : स्वामी

नयी दिल्ली. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह वर्ष 2014 के चुनावी घोषणापत्र में किये वादे के अनुसार हिन्दुत्व एजेंडे को लागू करने पर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को राजी करें. मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि […]

नयी दिल्ली. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह वर्ष 2014 के चुनावी घोषणापत्र में किये वादे के अनुसार हिन्दुत्व एजेंडे को लागू करने पर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को राजी करें. मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि शाह ने ‘हमारे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और संघ परिवार के दिलों से जुड़े’ इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर उन्हें लिखे पत्र का चार महीने के बाद भी जवाब नहीं दिया है. स्वामी ने कहा कि पार्टी ने विशेष रूप से प्रतिबद्धता जतायी थी कि अगर कानूनी उपायों से संभव हुआ, तो राम मंदिर बनाया जायेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र मेंं सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विवादित धारा हटाने, राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग कानून तथा आपराधिक मानहानि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार के विधि अधिकारियों के ‘खराब फैसलों’ की शिकायत भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें