Advertisement
60 हत्याओं का आरोपी है पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर, दो लाख का इनामी भी उग्रवादी बारूद गोप गिरफ्तार
सिमडेगा: पुलिस ने पीएलएफआइ प्रमुख दिनेश गोप का दाहिना हाथ माना जानेवाला सबजोनल कमांडर बारूद गोप सहित तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. बारूद गोप दो लाख का इनामी है. 60 से अधिक हत्या का उस पर आरोप है. कई थानों में उसके खिलाफ डकैती व आर्म्स एक्ट के भी मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों […]
सिमडेगा: पुलिस ने पीएलएफआइ प्रमुख दिनेश गोप का दाहिना हाथ माना जानेवाला सबजोनल कमांडर बारूद गोप सहित तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. बारूद गोप दो लाख का इनामी है. 60 से अधिक हत्या का उस पर आरोप है. कई थानों में उसके खिलाफ डकैती व आर्म्स एक्ट के भी मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से तीन राइफले वा 65 गोलियां मिली हैं. जानकारी के अनुसार, एसपी राजीव रंजन सिंह को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआइ के उग्रवादी छुपे हुए हैं. उनके निर्देश पर कोलेबिरा थाना प्रभारी विद्यापति सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कोलेबिरा के दीपाटोली जंगल में छापामारी की. तीन उग्रवादियों क ो हथियार के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
विमल पाइन सहित दो उग्रवादी भागने में सफल रहे. पुलिस बारूद गोप की गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है. संगठन में दिनेश गोप के बाद बारूद का ही स्थान था.
पांच साल से आतंक था बारूद गोप का : एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सिमडेगा गुमला व ओड़िशा में बारूद गोप का आतंक था. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. बारूद गोप का जिले में पिछले पांच वर्षों से आतंक था. बात- बात पर हत्या कर देना बारूद गोप के लिए आम बात थी.
बारूद गोप कई थानों में दर्ज हैं मामले : उग्रवादी कमांडर बारूद गोप के खिलाफ जिले के बानो, कोलेबिरा, जलडेगा, गुमला के बसिया, कामडारा, ओड़िशा के रायबोगा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में हत्या के 20, डकैती के तीन, पुलिस के साथ मुठभेड़ के सात, आर्म्स एक्ट के 10, अपहरण व दंगा के चार मामले दर्ज हैं. गुमला जिले के विभिन्न थानों में आठ व ओड़िशा के रायबोगा के थानों में भी हत्या के मामले दर्ज हैं.
एनोस ने पारा शिक्षक पर दबाव डालने को कहा था : बारूद
गिरफ्तारी के बाद उग्रवादी कमांडर बारूद गोप ने मीडिया को बताया कि विधायक एनोस एक्का ने कोलेबिरा के पारा शिक्षक मनोज पर दबाव डालने के लिए कहा था. एनोस एक्का ने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद वह इसके बदले पांच लाख रुपये, एक स्कार्पियो व पांच बाइक देंगे.
बारूद गोप ने एनोस से हत्या की सुपारी ली थी : एसपी
एसपी ने बताया : बारूद ने कोलेबिरा के पारा शिक्षक मनोज की हत्या मामले में विधायक एनोस एक्का से संबंधित राज खोले हैं. पुलिस द्वारा बारूद गोप की बनायी गयी केस हिस्ट्री में कहा गया है कि उसने एनोस एक्का से सुपारी लेकर पारा शिक्षक मनोज कुमार की हत्या की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement