29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मार कर युवक की हत्या

तोरपा: तपकारा साप्ताहिक बाजार में शनिवार को दिन दहाड़े नईम खान नामक 28 वर्षीय एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए पैदल ही भाग निकले. नईम तपकारा बाजारटांड़ का रहनेवाला था, जो खस्सी-बकरी की खरीद बिक्री कार काम करता था. घटना […]

तोरपा: तपकारा साप्ताहिक बाजार में शनिवार को दिन दहाड़े नईम खान नामक 28 वर्षीय एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए पैदल ही भाग निकले. नईम तपकारा बाजारटांड़ का रहनेवाला था, जो खस्सी-बकरी की खरीद बिक्री कार काम करता था. घटना अपराह्न् करीब दो बजे की बतायी जाती है.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, नईम खां घटना के वक्त अपने घर के पास बाजार के शेड में बैठा था. इसी बीच हथियारों से लैस छह-सात लोग पहुंचे और नईम को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सरेआम गोली चलने की आवाज से बाजार में भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. देखते ही देखते बाजार खाली हो गया. मौके पर मौजूद कुछ लोग खून से लथपथ नईम को तत्काल रेफरल अस्पताल तोरपा ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नईम खां की मौत की सूचना मिलते ही तपकारा बाजारटांड़ व आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गय़े उनका गुस्सा तपकरा पुलिस पर था. ग्रामीणों का कहना था कि तपकरा पुलिस की लापरवाही की वजह से ही नईम की जान चली गयी. वे तपकारा ओपी प्रभारी को बदलने की मांग कर रहे थे. इधर, घटना की सूचना पाकर एसडपीओ अनुदीप सिंह व पुलिस इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश कुजूर पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया.

घटना में पीएलएफआइ का हाथ : एसपी
खूंटी के पुलिस अधीक्षक एम तमिल वानन ने तोरपा थाना में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घटना में पीएलएफआइ उग्रवादियों का हाथ हो सकता है. हत्या किस कारण से की गयी और हत्या करने में कौन-कौन लोग शामिल थे, पुलिस इसका पता लगा रही है. एसपी ने बताया कि उग्रवादियों की धर पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है. इसके लिए अलग-अलग टीम बनायी गयी. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. कुछ अहम जानकारी मिलने के बाद पुलिस उस दिशा में काम करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें