13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री खुद पहुंचे बड़गाईं स्थित ब्रजकिशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय, कहा टुंपा को आगे बढ़ने में सहयोग करेगी सरकार

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को 10.25 बजे टुंपा गुप्ता से मिलने बड़गाईं स्थित ब्रजकिशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि टुंपा जैसी झारखंड में छिपी प्रतिभा को तलाश कर उसे तराशने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि टुंपा जैसी कलाकार की आवाज दुनिया के हर कोने में पहुंचाने के लिए […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को 10.25 बजे टुंपा गुप्ता से मिलने बड़गाईं स्थित ब्रजकिशोर नेत्रहीन बालिका विद्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि टुंपा जैसी झारखंड में छिपी प्रतिभा को तलाश कर उसे तराशने का प्रयास किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि टुंपा जैसी कलाकार की आवाज दुनिया के हर कोने में पहुंचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी. टुंपा जैसी आवाज और कई कलाकार गांव- कस्बे में छिपे हैं , उन्हें तलाश कर हर प्रकार की शिक्षा दी जायेगी. टुंपा की पढ़ाई व संगीत के लिए सरकार हर प्रकार का सहयोग करेगी. इसके पूर्व नेत्रहीन बालिका विद्यालय की शिक्षिका व छात्रओं ने सीएम का स्वागत किया. नेत्रहीन छात्रओं ने उनके स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में ब्रजकिशोर नेत्रहीन विद्यालय की संचालिका नीलू वर्मा, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल, प्रकाश सिन्हा, वार्ड चार की पार्षद सुधा देवी, वार्ड पार्षद हुस्ना आरा सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे.
भावुक हो गये सीएम
सीएम के सामने जब टुंपा ने ऐ मेरे वतन के लोगों,जरा आंख में भर लो पानी. गाया. इस गीत पर सीएम रघुवर दास भावुक हो गये. उनकी आंखें नम हो गयी.
मोदी से मिलने की इच्छा
सीएम ने टुंपा से मिल कर पूछा कि तुम्हारी क्या इच्छा है, तो उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जतायी. सीएम ने उसे प्रधानमंत्री से शीघ्र मिलवाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें