बिहार के नालंदा और यूपी के कोरबा में स्थापित होंगी दो नयी परियोजनाएं नयी दिल्ली. स्वेदशी बोफोर्स तोप धनुष का पुष्टि परीक्षण शुरू हो गया है. अगले वर्ष की शुरुआत तक इसका परीक्षण जारी रहेगा. रक्षा सूत्रों ने बताया कि अगर स्वदेश निर्मित तोप का परीक्षण सकारात्मक रहा, तो इसके बड़े पैमाने पर उत्पादन की मंजूरी (बीपीसी) का रास्ता साफ हो जायेगा. सेना पहले चरण में आयुध फैक्टरी बोर्ड (ओएफबी) को 1200 करोड़ रुपये की लागत वाले 114 ऐसे तोपों की आपूर्ति का ऑर्डर देगी. गन कैरेज फैक्टरी जबलपुर पहले छह महीने के अंदर छह तोपों और अगले एक वर्ष में 12 तोपों की आपूर्ति की योजना बना रहा है. वर्ष 1987 में स्वीडन से बोफोर्स तोप खरीदे जाने के बाद से धनुष सेना द्वारा हासिल किये जाने वाले पहले तोप होंगे. यह बोफोर्स का संशोधित प्रारूप है. इसका वर्ष 2013 में शीत परीक्षण और वर्ष 2014 में ग्रीष्म परीक्षण हो चुका है. सूत्रों ने कहा कि परीक्षण के बाद मामूली बदलाव हुए, जिसके बाद इसका पुष्टि परीक्षण शुरू हुआ है. ओएफबी 39 आयुध फैक्टरियों का समूह है. दो नयी परियोजनाएं बिहार के नालंदा और उत्तरप्रदेश के कोरबा में स्थापित की जा रही हैं.
देसी बोफोर्स का पुष्टि परीक्षण शुरू
बिहार के नालंदा और यूपी के कोरबा में स्थापित होंगी दो नयी परियोजनाएं नयी दिल्ली. स्वेदशी बोफोर्स तोप धनुष का पुष्टि परीक्षण शुरू हो गया है. अगले वर्ष की शुरुआत तक इसका परीक्षण जारी रहेगा. रक्षा सूत्रों ने बताया कि अगर स्वदेश निर्मित तोप का परीक्षण सकारात्मक रहा, तो इसके बड़े पैमाने पर उत्पादन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement