रांची: दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था व शांति बहाल रहे इसके लिए पूरे नगर निगम क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. गश्ती दल भी होगा जो चारों ओर निगरानी रखेगी.
पूजा के मद्देनजर शहर को पांच जोन में बांटा गया है. इनमें एक जोन में सुखदेवनगर थाना, पंडरा थाना व गोंदा थाना क्षेत्र को रखा गया है. दूसरे जोन में कोतवाली थाना, डेली मार्केट थाना व हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र, तीसरे जोन में डोरंडा थाना, चुटिया थाना व लोअर बाजार थाना क्षेत्र, चौथे जोन में बरियातू थाना, सदर थाना व लालपुर थाना क्षेत्र तथा पांचवें जोन में जगन्नाथपुर थाना, हटिया/धुर्वा थाना व अरगोड़ा थाना क्षेत्र को रखा गया है. इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. थाना मोबाइल व पीसीआर द्वारा गश्ती की जायेगी. एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. विधि व्यवस्था के मद्देनजर शहर में 93 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सदर अनुमंडल में 25 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति अलग से की गयी है. इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष में अलग से दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सारी प्रतिनियुक्ति 10 अक्टूबर से प्रभावी होगी.
अवकाश नहीं : पूजा के मद्देनजर राजपत्रित पदाधिकारियों व प्रतिनियुक्त पुलिस व अधिकारियों को किसी प्रकार का अवकाश नहीं देने का निर्देश जारी किया गया है.
शराब दुकानों को 13 तक बंद रखने का आदेश : जिला प्रशासन ने सभी शराब दुकानों को 13 अक्तूबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. बल पूर्वक चंदा वसूली पर रोक लगाने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके लिए पूजा समितियों को स्थानीय थाना में पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया है. विसजर्न 14 व 15 को : 13 अक्टूबर को विजयदशमी है. विसजर्न शोभायात्र 14 व 15 अक्टूबर को निकाली जायेगी. इसको लेकर पुलिस बल की तैनाती 15 अक्टूबर तक रहेगी.
होगी लाठी बल की तैनाती: रांची नगर निगम क्षेत्र में वैसे पंडालों पर जहां सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति नहीं की जा सकी है, वहां दो लाठीधारी पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. पॉकेटमारी व छेड़खानी पर नजर: पूजा के दौरान पॉकेटमार व छेड़खानी करने वालों पर कड़ी निगरानी रहेगी. इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.