14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::9:::: सड़क जर्जर, लोग परेशान

फोटो 9 एस आई एम बानो 4, बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के रायकेरा ओहदार टोली से मरानी होते हुए हुरदा जानेवाली सड़क की स्थिति जर्जर है. सड़क की स्थिति खराब रहने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रायकेरा ओहदार टोली से हुरदा की दुरी पांच किमी है. पांच किमी रास्ता मे […]

फोटो 9 एस आई एम बानो 4, बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के रायकेरा ओहदार टोली से मरानी होते हुए हुरदा जानेवाली सड़क की स्थिति जर्जर है. सड़क की स्थिति खराब रहने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रायकेरा ओहदार टोली से हुरदा की दुरी पांच किमी है. पांच किमी रास्ता मे कई जगह-जगह काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाता है. इसमें पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. रायकेरा में इंटर कॉलेज, हाई स्कूल, दो मध्य विद्यालयों को मिला कर लगभग एक हजार बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. बरसात के दिनों में बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी होती है. मरानी के पास बरसाती नाला में पुल नहीं रहने छात्रों को बरसात में काफी परेशानी होती है. गांव के गुरुदत सिंह, घनश्याम सिंह, अमीन सिंह व मदन सिंह ने बताया कि बीडीओ से सड़क मरम्मत को लेकर कई बार मांग की गयी. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. बालक -बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता 27 सेबानो(सिमडेगा). बानो खेल संघ के तत्वावधान में एस एस प्लस टू मैदान में 27 जुलाई से प्रखंड स्तरीय पुलिस पब्लिक बालक -बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा ने बताया कि इच्छुक टीम 20 जुलाई तक अपना नामांकन करा सकते हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें