समझौते पर कल तक बढ़ी वार्ता की समय सीमाएजेंसियां, वियनाईरान और बड़ी शक्तियों के बीच ऐतिहासिक परमाणु समझौते को लेकर बुधवार को बातचीत तय समय से अधिक चली. बातचीत में हालांकि कुछ गतिरोध आया, जिसके बाद पश्चिमी राजनयिक ने वार्ता को ‘अत्यंत, अत्यंत, अत्यंत दुरूह’ बताया. ईरान और छह विश्व शक्तियों ने वर्ष 2013 में हुए अंतरिम समझौते की समय सीमा बढ़ाकर समझौते तक पहुंचने के लिए शुक्रवार तक का समय खुद ही तय कर लिया. अंतरिम समझौते के तहत तेहरान ने कुछ प्रतिबंधों में मामूली राहत के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम पर आंशिक रोक लगा दी थी.इसलामिक गणराज्य के साथ पिछले 13 साल से जारी गतिरोध के हल के लिए करीब दो साल से चल रही बातचीत समाप्त करने के लिए दिया गया यह नवीनतम विस्तार है. इससे पहले विदेश मंत्री पिछले सप्ताह वियना में कुछ मतभेदों को दूर करने में नाकाम रहे.नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर एक राजनयिक ने कहा, ‘यह देखना मुश्किल है कि हम क्यों और कैसे इतना समय ले सकते हैं. अगले 48 घंटे में या तो इस सप्ताह में या फिर नहीं…’ अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इतने करीब हम कभी नहीं रहे, जितने करीब हम इस समझौते पर हैं. अब तक हम उस जगह पर नहीं हैं, जहां इस समझौते को अंतिम रूप देने के लिए हमें होना चाहिए.’
वियना में बेहद कठिन ईरान वार्ता जारी
समझौते पर कल तक बढ़ी वार्ता की समय सीमाएजेंसियां, वियनाईरान और बड़ी शक्तियों के बीच ऐतिहासिक परमाणु समझौते को लेकर बुधवार को बातचीत तय समय से अधिक चली. बातचीत में हालांकि कुछ गतिरोध आया, जिसके बाद पश्चिमी राजनयिक ने वार्ता को ‘अत्यंत, अत्यंत, अत्यंत दुरूह’ बताया. ईरान और छह विश्व शक्तियों ने वर्ष 2013 में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement