रांचीः रांची कॉलेज अंगरेजी विभाग के प्राध्यापक सह खेल पत्रकार प्रो अरुण कुमार ठाकुर का तीन अक्तूबर को दिन के 11.30 बजे नयी दिल्ली में निधन हो गया. प्रो ठाकुर मुंह के कैंसर से पीड़ित थे. पिछले दो साल से एम्स में उनका इलाज चल रहा था. दिल्ली में अपने छोटे भाई आइएएस अनूप ठाकुर के घर पर हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. प्रो ठाकुर का चार अक्तूबर को नयी दिल्ली स्थित लोदी शवदाह गृह में सुबह 11.30 बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा.
इनके बड़े पुत्र रोहन ठाकुर, जो जर्मनी में इकोनोमिक एडवाइजर हैं, उनके आने की प्रतीक्षा की जा रही है. दो अन्य बेटे मुकुल ठाकुर और मोहित ठाकुर नयी दिल्ली में ही इंजीनियर हैं. इनकी पत्नी भी दिल्ली में ही हैं. प्रो ठाकुर एक अच्छे क्रिकेटर सहित खेल पत्रकार भी थे. इन्होंने अमृत बाजार पत्रिका, टाइम्स ऑफ इंडिया और टेलीग्राफ में खेल पत्रकार के रूप में अपनी सेवा दी. उनके निधन पर शिक्षा, खेल और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है.
अच्छे क्रिकेटर थे अरुण ठाकुर: प्रोफेसर अरुण ठाकुर का क्रिकेट के प्रति शुरू से ही लगाव था. उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत आरसीसी से की थी. वह टीम के ओपनर बल्लेबाज थे. अच्छी गेंदबाजी भी करते थे. दो वर्ष तक उन्होंने उषा मार्टिन की ओर से भी खेला. श्री ठाकुर ने जिला और यूनिवर्सिटी स्तर पर क्रिकेट खेला. इसके बाद वह सेलेक्टर बने. तत्कालीन बिहार की अंडर-22 टीम के वह चयनकर्ता रहे. वह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अलावा टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं. टेबल टेनिस के भी बढ़िया खिलाड़ी थे.उन्होंने दूरदर्शन के लिए कमेंटरी भी की है.
निधन पर शोक की लहर : प्रो ठाकुर के निधन की खबर सुनने के बाद शिक्षाविद व पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. रांची विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत सहित रांची विवि के पूर्व प्रतिकुलपति प्रो वीपी शरण, पत्रकारिता विभाग के निदेशक डॉ एसएनपी सिंह शाही, रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता, रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजु सिन्हा, रांची कॉलेज अंगरेजी विभाग के वरीय प्राध्यापक डॉ एसके त्रिपाठी, ने इनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. रांची क्रिकेट अकादमी और साईं क्रिकेट कोचिंग की ओर से भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया गया. मो उजैर, मो वसीम, उत्तम सेन गुप्ता, मोहन पाल, सुनील कुमार, अंजनी रंजन, माणिक घोष, पूर्व क्रिकेटर देवल सहाय समेत अन्य ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
अरुण कुमार ठाकुर का संक्षिप्त परिचय
रांची कॉलेज अंगरेजी विभाग के प्राध्यापक प्रो अरुण कुमार ठाकुर ने संत जॉन्स हाइ स्कूल से वर्ष 1967 में मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण की. इसके बाद संत जेवियर्स कॉलेज से इंटर सह स्नातक की डिग्री हासिल की. 1976 में रांची विवि से (सत्र 1972-74) अंग्रेजी में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की और टॉपर रहे. अगस्त 1977 में बिहार लोक सेवा आयोग से व्याख्याता बने और पहली पोस्टिंग रांची कॉलेज अंगरेजी विभाग में हुई. तब से लेकर वे रांची कॉलेज में ही रहे. अभी उनकी सेवा लगभग साढ़े तीन साल बची हुई थी. प्रो ठाकुर रांची कॉलेज के अंगरेजी विभाग के संस्थापक प्राध्यापक डॉ आरएन झा के निर्देशन में पीएचडी कर रहे थे, लेकिन डॉ झा के निधन हो जाने से इनकी पीएचडी भी अधूरी रह गयी. साउथ वेस्टर्न कमांड द्वारा आयोजित आर्मी स्कूल के शिक्षकों के वर्कशॉप में प्रो ठाकुर ने व्याख्यान भी दिया. इसके अलावा कई रिफ्रेशर व ओरिएंटेशन कोर्स में बतौर रिसोर्स पर्सन रहे.
शोकसभा आज: प्रो अरुण ठाकुर के निधन पर जेएससीए और आरडीसीए की ओर से शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन किया गया है. शुक्रवार शाम चार बजे जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शोकसभा की जायेगी.