Advertisement
नियम विरुद्ध खुला स्टडी सेंटर!
रांची कॉलेज में नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के सेंटर को लेकर विवाद यूजीसी की गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की मानें, तो रांची विवि अंतर्गत रांची कॉलेज में नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर नियम विरुद्ध खोला गया है. यूजीसी के नियमानुसार राज्य से बाहर किसी संस्थान को स्टडी […]
रांची कॉलेज में नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के सेंटर को लेकर विवाद
यूजीसी की गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन
रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की मानें, तो रांची विवि अंतर्गत रांची कॉलेज में नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर नियम विरुद्ध खोला गया है. यूजीसी के नियमानुसार राज्य से बाहर किसी संस्थान को स्टडी सेंटर खोलने पर रोक लगा दी गयी है. नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी बिहार में खुला हुआ है और इसका मुख्यालय पटना में है, जबकि झारखंड अलग राज्य है. यूजीसी के नियम के मुताबिक राज्य से बाहर सेंटर खोलना नियम विरुद्ध होगा.
यूजीसी के सचिव के अनुसार अपने ही कैंपस में स्टडी सेंटर खोलने के लिए यूजीसी से अनुमति लेना आवश्यक होगा. इस बाबत यूजीसी ने पब्लिक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि अगर कोई विवि (सरकारी/निजी) ऑफ कैंपस में स्टडी सेंटर खोलते हैं, तो यूजीसी उन्हें मान्यता नहीं देगी.
यूजीसी के नियम के विरुद्ध होगा, रोक लगेगी : कुलपति
रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा है कि उन्हें यूजीसी की गाइडलाइन की जानकारी नहीं है. अगर यूजीसी का इस बाबत कोई दिशा-निर्देश है, तो विवि इसकी जांच करा लेगा. अगर मामला सही है, तो विवि इस पर रोक लगा देगी. यह मूल रूप से रांची कॉलेज व नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के बीच का मामला है. कॉलेज द्वारा उनसे मौखिक स्वीकृति ली गयी थी. वैसे देश के कई इलाकों में सेंटर निर्बाध रूप से चल रहे हैं. फिर भी रांची विवि इसकी जांच करा लेगा.
छात्र हित को ध्यान में रख कर खोला गया : प्राचार्य
रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता ने कहा है कि यूजीसी की गाइडलाइन की जानकारी उन्हें नहीं है. रांची कॉलेज में रांची विवि के कुलपति के निर्देश पर स्टडी सेंटर खोला गया है.
यह सेंटर छात्र हित में खोला गया है. नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी को सिर्फ दो घंटे के लिए रूम दिये गये हैं. रांची कॉलेज को इसमें कोई खर्च नहीं करना है. डॉ मेहता ने कहा कि इस तरह के कई सेंटर चल रहे हैं. किसी छात्र का भविष्य नहीं फंसेगा. विवि अगर कहेगा कि नहीं खोलना है, तो हम नहीं खोलेंगे.
नालंदा ओपेन विवि सरकारी है : रजिस्ट्रार
रांची विवि के रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी का कहना है कि नालंदा ओपेन विवि सरकारी है. इसे स्टडी सेंटर खोलने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. जहां तक रांची विवि से स्वीकृति की बात है, तो इस बाबत कोई संचिका उनके पास नहीं आयी है. यह कॉलेज का मामला है. कॉलेज ने उसे जगह दी है. देश के कई हिस्सों में विभिन्न विवि के स्टडी सेंटर चल रहे हैं. इसी तरह यह सेंटर भी चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement