13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा लोगों की हिफाजत करती है़ : मौलाना

संवाददाता रांचीमसजिद-ए-जाफरिया, चर्च रोड में हजरत अली की शहादत की याद में आयोजित मजलिस-ए-गम के दूसरे दिन मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि जो शिक्षा का कद्र नहीं करता, वह खुदा की लानत का हकदार है़ शिक्षा अंत तक लोगों की हिफाजत करती है़ आज पूरी दुनिया में जो झगड़े-फसाद हो रहे हैं, उसकी […]

संवाददाता रांचीमसजिद-ए-जाफरिया, चर्च रोड में हजरत अली की शहादत की याद में आयोजित मजलिस-ए-गम के दूसरे दिन मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि जो शिक्षा का कद्र नहीं करता, वह खुदा की लानत का हकदार है़ शिक्षा अंत तक लोगों की हिफाजत करती है़ आज पूरी दुनिया में जो झगड़े-फसाद हो रहे हैं, उसकी जड़ में अशिक्षा है़ जहां शिक्षित रहते हैं, वहां झगड़ा नहीं हो सकता. शैतान ने शिक्षा से टक्कर लेकर लानत मोल ली़इस मौके पर कासिम अली, नेकी, नेहाल हुसैन, अता इमाम व मो इमाम ने नौहाखानी की़ आयोजन मेहदी इमाम के द्वारा किया गया है. इस मौके पर डॉ शीन अख्तर, डॉ शमीम हैदर, डॉ एसएम अब्बास, इकबाल हुसैन, अशरफ रिजवी, जफरूल हसन, शमीमुल हसन व अन्य मौजूद थेआज निकलेगा मातमी जुलूसमजलिस-ए- गम के अंतिम दिन आठ जुुलाई को रात नौ बजे हजरत अली की शहादत की याद में ताबूत व अलम का मातमी जुलूस निकाला जायेगा़ यह मसजिद परिसर से निकल कर विक्रांत चौक करबला चौक होते हुए करबला पहुंच कर समाप्त होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें